ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतघायल जच्चा-बच्चा को रास्ते में छोड़ गई खुशियों की सवारी

घायल जच्चा-बच्चा को रास्ते में छोड़ गई खुशियों की सवारी

पिथौरागढ़ से नवजात शिशु को लेकर आ रही खुशियों की सवारी बाराकोट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची लोहाघाट से गई खुशियों की सवारी के चालक ने दूसरे जिले का मामला बताकर...

घायल जच्चा-बच्चा को रास्ते में छोड़ गई खुशियों की सवारी
Center,HaldwaniMon, 22 May 2017 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पिथौरागढ़ से नवजात शिशु को लेकर आ रही खुशियों की सवारी बाराकोट के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची लोहाघाट से गई खुशियों की सवारी के चालक ने दूसरे जिले का मामला बताकर जच्चा-बच्चा को ले जाने से इनकार कर दिया। बाद में चम्पावत से गई खुशियों की सवारी ने जच्चा-बच्चा को अपने घर पहुंचाया। प्रभारी सीएमओ ने चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। सोमवार को पिथौरागढ़ से ममता देवी पत्नी भोपाल सिंह निवासी नरियाल गांव, चंपावत और सविता अधिकारी पत्नी मुकेस निवासी बाराकोट अपने दो दिन के नवजात शिशुओं को लेकर खुशियों की सवारी यूके 07 टीए 1090 से लोहाघाट आ रहे थे। बाराकोट में लोहाघाट से पिथौरागढ़ की ओर जा रही मैक्स वाहन यूके 05-1420 ने जबरदस्त टक्कर मार दी। बताया गया कि दुर्घटना के बाद करीब आधा घंटा जच्चा-बच्चा बेहोश रहे। दुर्घटना में खुशियां की सवारी का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। काफी देर बहस के बाद आपस में चालकों का समझौता हुआ। ममता के पति भोपाल सिंह ने बताया कि बाद में लोहाघाट फोन कर खुशियों की सवारी मंगवाई गई। घटना स्थल तक पहुंचने के बाद लोहाघाट से गए चालक ने दूसरे जिले का मामला बताकर जच्चा-बच्चा ले जाने से इनकार कर दिया। भोपाल ने इसे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताया। घंटो बाद सूचना पर दुर्घटना स्थल पर चंपावत से 108 वाहन भेजा गया। जहां से उन्हें लोहाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य लाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डा. मंजीत सिंह ने बताया कि चालक का जच्चा-बच्चा को दुर्घटना स्थल से न लाना गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि मामले की उच्चधिकारियों को सूचना दे दी है। इधर, एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर चालक के खिलाफ के कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें