ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतठेके के विरोध में एसडीएम कोर्ट में गरजीं महिलाएं

ठेके के विरोध में एसडीएम कोर्ट में गरजीं महिलाएं

आश्रम मायावती जाने वाले मार्ग के पास खोले गए ठेके को बंद कराने को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन जारी है। कई कोशिशों के बाद भी ठेका बंद नहीं होने से आक्रोशित महिलाएं मंगलवार से आंदोलन का उग्र रूप देंगी।...

ठेके के विरोध में एसडीएम कोर्ट में गरजीं महिलाएं
Center,HaldwaniMon, 22 May 2017 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

आश्रम मायावती जाने वाले मार्ग के पास खोले गए ठेके को बंद कराने को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन जारी है। कई कोशिशों के बाद भी ठेका बंद नहीं होने से आक्रोशित महिलाएं मंगलवार से आंदोलन का उग्र रूप देंगी। सोमवार को उन्होंने इस पर रणनीति तैयार कर ली है। करीब आठ दिन से महिलाएं ठेके के विरोध में प्रदर्शन कर रही हैं। गुस्साई महिलाएं सोमवार को एसडीएम कोर्ट परिसर पहुंच गईं। यहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर आबकारी विभाग और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं ने ठेका हटाने के लिए तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। ग्राम प्रधान सुभाष जोशी, पूर्व छात्र संघ महासचिव नेहा के नेतृत्व में चिड़ियाढुंगा, बनगांव की महिलाओं ने एसडीएम कोर्ट परिसर जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना था कि उनके गांव को जाने वाले मार्ग परं शराब की दुकान खुलने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पैदल आने जाने वाली महिलाएं, स्कूली बच्चे और छात्राओं को हर समय डर का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने प्रशासन से शराब की दुकान न हटाने पर मंगलवार से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर कमला, गीता, शांति, भावना, सरिता, अनीता, सरस्वती, पुष्पा, चंद्रकला, नीलावती, माधवी, हीरा, माहेश्वरी, मधु, आशा, नीलू, मुन्नी आदि महिलाएं शामिल थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें