ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना

बागेश्वर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना

जिले में दोपहर बाद बारिश होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी सुबह तेज धूप खिली। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और रिमझिम बारिश होने लगी। शाम होने तक बारिश का सिलसिला चलता रहा। अलबत्ता मई माह में मौसम...

बागेश्वर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना
Center,HaldwaniMon, 22 May 2017 07:23 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में दोपहर बाद बारिश होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी सुबह तेज धूप खिली। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और रिमझिम बारिश होने लगी। शाम होने तक बारिश का सिलसिला चलता रहा। अलबत्ता मई माह में मौसम सुहावना बना हुआ है। सोमवार को सुबह खिली धूप से तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। तेज धूप से बचने को लोग छाते का सहारे लिए दिखे। दोपहर बाद स्थिति बदल गई। आसमान में काले बादल छाए और रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जिससे एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शाम होने तक बारिश चलती रही। गरुड़ और कपकोट में भी बारिश हो रही है, जिससे क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में मई माह में भी लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से पर्यटकों की आवक बढ़ी है। महानगरों की तेज गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की ओर आ रहे सैलानियों के लिए मौसम मुफीद बन गया है। भारी संख्या में टूरिस्ट जिले के विभिन्न स्थानों की सैर कर रहे हैं। जहां बारिश से मौसम खुशगवार हो रहा है, वहीं पेयजल किल्लत भी बढ़ गई है। नदियों का पानी गंदा हो गया है, जिससे लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें