ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर शहर से सटे गांवों में पानी की दिक्कत

बागेश्वर शहर से सटे गांवों में पानी की दिक्कत

शहर से सटे गांव के लोग पानी की बूंद के लिए तरस गए हैं। कई गांवों को एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है। जलसंस्थान की जखेड़ा पेयजल योजना फिर से टूट गई है। सरयू नदी में सिल्ट आने से पंपिंग...

बागेश्वर शहर से सटे गांवों में पानी की दिक्कत
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 22 Jul 2017 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर से सटे गांव के लोग पानी की बूंद के लिए तरस गए हैं। कई गांवों को एक सप्ताह से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है। जलसंस्थान की जखेड़ा पेयजल योजना फिर से टूट गई है। सरयू नदी में सिल्ट आने से पंपिंग योजना भी प्रभावित हो गई है। पानी नहीं मिलने से लोग नाराज हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से पानी की आपूर्ति सुचारु करने की गुहार लगाई है।अस्सी के दशक में बनी जखेड़ा पेयजल योजना से शहर और सटे गांवों को पानी की आपूर्ति होती है। यह योजना इस महीने करीब पांच बार खराब हो गई है। पाइप लाइन लगातार क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। एक सप्ताह से कठायतबाड़ा, दांगण, ठाकुरद्वारा समेत आधा दर्जन गांवों में पानी की आपूर्ति ठप है। इन गांवों में पानी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है। लोग बारिश का पानी जमा कर उसे पी रहे हैं। जिससे वे बीमार भी पड़ने लगे हैं। वायरल फीवर और पेट संबंधित बीमार से जूझ रहे हैं। उपभोक्त कमला देवी, गीता देवी, आनंदी देवी आदि ने बताया कि जलसंस्थान ने गांवों की तरफ पीठ फेर दी है। कठायतबाड़ा पंपिंग योजना से भी उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से पानी की आपूर्ति सुचारु कराने की गुहार लगाई है। यहां परोसा जा रहा गंदा पानीशहर के एक हिस्से में लोग पानी की बूंद को तरस रहे हैं। वहीं दूसरे हिस्से में गंदा पानी परोसा जा रहा है। वैणीमाधव, सैज, चौरासी, त्यूनेरा और चौक बाजार में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। जखेड़ा योजना फिर से क्षतिग्रस्त हो गई है। सरयू में सिल्ट आ गया है। शाम तक पंपिंग योजना से पानी की आपूर्ति कराने की कोशिश की जाएगी। दीनदयाल, जेई, जलसंस्थान, बागेश्वर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें