ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर में बारिश में तीन मकान गिरे

बागेश्वर में बारिश में तीन मकान गिरे

बागेश्वर जिले में बारिश से तीन परिवार बेघर हो गए हैं। उनके मकान गिर गए हैं। उन्होंने भागकर जा बचाई। पटवारी ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी है। यदि बारिश नहीं थमी तो और नुकसान की आशंका...

बागेश्वर में बारिश में तीन मकान गिरे
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 23 Sep 2017 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर जिले में बारिश से तीन परिवार बेघर हो गए हैं। उनके मकान गिर गए हैं। उन्होंने भागकर जा बचाई। पटवारी ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी है। यदि बारिश नहीं थमी तो और नुकसान की आशंका जताई जा रही है।भारी बारिश का सिलसिला जारी है। सिमकुना में केदार राम पुत्र अनराम का मकान ध्वस्त हो गया है। पीड़ित परिवार ने दूसरे के घर में शरण ली है। पीड़ित ने बताया कि मकान के मलबे में उनका राशन, कपड़े, बिस्तर और अन्य समान दब गया है। उनका परिवार घटना में बालबाल बच गया है। इसी गांव के धीरज जोशी पुत्र भवानी दत्त का दोमंजिला मकान भी बारिश की भेंट चढ़ गया है। इस परिवार के सपने भी मकान के मलबे में दफन हो गए है। पीड़ितों ने गांव में रिश्तेदार के घर में शरण ली है। भनारतोली गिरीश चंद्र पुत्र तारा दत्त का मकान भी गिर गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि पटवारी ने मौका मुआयना कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रभावितों को हरसंभव मदद दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें