ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकुटीर उद्योग लगाकर स्वरोजगार अपनाएं युवा: पाठक

कुटीर उद्योग लगाकर स्वरोजगार अपनाएं युवा: पाठक

जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक बीसी पाठक ने युवाओं से कुटीर व लघु उद्योग स्थापित करने को कहा। उन्होंने विभागीय योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार स्थापित करने और आर्थिक स्तर में सुधार लाने के लिए युवाओं...

कुटीर उद्योग लगाकर स्वरोजगार अपनाएं युवा: पाठक
Center,HaldwaniThu, 25 May 2017 11:07 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक बीसी पाठक ने युवाओं से कुटीर व लघु उद्योग स्थापित करने को कहा। उन्होंने विभागीय योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार स्थापित करने और आर्थिक स्तर में सुधार लाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। ब्लाक सभागार में उद्योग विभाग ने अभिप्रेरण शिविर का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, महिला उद्यमियों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी दी गई। बैठक में उपस्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी केएस कर्म्याल ने केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने, ग्रामीण स्तर पर पशुपालन, डेयरी, बढ़ई गिरी, लोहार गिरी, सिलाई आदि के क्षेत्र में स्वरोजगार करने को कहा। पशुपालन विभाग के डा. केपी पाठक ने कहा कि मुर्गी पालन व डेयरी उद्योग से आय के साधन बढ़ाए जा सकते हैं। कार्यक्रम में खनिज, वन, कृषि, रसायन, वस्त्र आधारित उद्योगों की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर लीड बैंक अधिकारी आरएस रावत, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक जितेंद्र तिवारी, राकेश साह, सुरेश चंद्र तिवारी सहित तमाम गांवों के लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें