ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरस्कूल से अनुपस्थित रहने वाला शिक्षक निलंबित

स्कूल से अनुपस्थित रहने वाला शिक्षक निलंबित

राजकीय प्राथमिक विद्यालय तीख के सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल से बिना कारण बताए अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है। निलंबन के दौरान वह उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय कपकोट में...

स्कूल से अनुपस्थित रहने वाला शिक्षक निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 20 Sep 2017 09:06 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय प्राथमिक विद्यालय तीख के सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल से बिना कारण बताए अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है। निलंबन के दौरान वह उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय कपकोट में संबद्ध रहेंगे। बुधवार को कपकोट के एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट ने अभिभावकों की शिकायत पर राप्रावि तीख का औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने पाया कि सहायक अध्यापक विनोद कुमार छह सितंबर से अनुपस्थित चल रहे हैं। वह बिना कारण बताए स्कूल नहीं आ रहे थे। साथी शिक्षक ने बताया कि वह महीने में आठ या नौ दिन ही स्कूल पहुंचते हैं। एसडीएम ने कार्रवाई के लिए डीईओ को पत्र लिखा था। जिस पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित किया है। डीईओ बेसिक आकाश सारस्वत ने बताया कि शिक्षक विनोद कुमार लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। उन्होंने स्कूल के बच्चों को ड्रेस वितरण भी नहीं किया था और भोजनमाता का मानदेय भी भुगतान नहीं किया था। जिसके चलते उन्हें राज्य कर्मचारियों के आचरण नियामावली का दोषी पाया गया। उन्होंने शिक्षा का अधिकारी नियम का भी उल्लंघन किया। जिसके चलते उन्हें पद से निलंबित कर कपकोट उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संबंद्ध कर दिया गया है। उप शिक्षा अधिकारी बेसिक को जांच अधिकारी नियुक्त कर एक माह में जांच आख्या मय साक्ष्य के पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें