ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरवीडियो:रोजी-रोटी के लिए जादूगर बना राजस्थान का सुभाष

वीडियो:रोजी-रोटी के लिए जादूगर बना राजस्थान का सुभाष

पेट इंसान से क्या नहीं कराता है। जिस उम्र में बच्चे को स्कूल जाना था उस उम्र में वह राजस्थान से बागेश्वर आकर दुकानों, स्कूलों में जादू दिखाकर पैसे कमा रहा है। लोग इससे मनोरंजन कर रहे हैं तो संवेदनशील...

वीडियो:रोजी-रोटी के लिए जादूगर बना राजस्थान का सुभाष
Center,HaldwaniMon, 22 May 2017 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट इंसान से क्या नहीं कराता है। जिस उम्र में बच्चे को स्कूल जाना था उस उम्र में वह राजस्थान से बागेश्वर आकर दुकानों, स्कूलों में जादू दिखाकर पैसे कमा रहा है। लोग इससे मनोरंजन कर रहे हैं तो संवेदनशील लोग इसे बाल श्रम की संज्ञा दे रहे हैं। नगर में इन दिनों कुछ मासूम गली मोहल्ला व दुकानों में जाकर जादू देखने का अनुरोध कर रहे हैं। जिसमें से एक दस वर्षीय बालक सुभाष भी शामिल है। जो कि वाकपटु है। कार्यालयों व दुकानों में जाकर पांच मिनट का समय मांग रहा है तथा जादू दिखा रहा है। इस बीच वह लोगों को अपनी कला दिखाकर हाथ की सफाई बताते हुए जादू दिखा रहा है। सुभाष ने बताया कि वह जयपुर का रहने वाला है। परिवार का पेट पालने के लिए पिता के साथ विभिन्न स्थानों का भ्रमण करता है तथा किसी मंदिर में रहने का ठिकाना ढूंढ़कर वह तथा उसके पिता आदि अलग-अलग स्थानों में जाते हैं। शाम तक 200 से 300 रुपये कमा लेता है। जब उससे पूछा गया कि वह स्कूल जाता है तो पहले तो स्कूल जाने से इंकार करता है दोबारा पूछने पर कहता है कि जयपुर में कक्षा तीन का छात्र है। कुछ भी हो परंतु जयपुर से निकलकर विभिन्न क्षेत्रों में इस मासूम का घूमना व्यवस्था व बाल श्रम पर सवाल खड़े तो करता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें