ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर में करंट लगने से छात्र की मौत

बागेश्वर में करंट लगने से छात्र की मौत

झुलते बिजली के तारों की चपेट में आने से एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया...

बागेश्वर में करंट लगने से छात्र की मौत
Center,HaldwaniSat, 27 May 2017 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

झुलते बिजली के तारों की चपेट में आने से एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।घटबगड़ वार्ड के राजेंद्र प्रसाद का 12 साल का बेटा सौरभ कुमार खेल रहा था। पास में किसी के मकान की नींव डाली गई थी। नींव की सरिया झुलते तारों को हवा के झौंकों से छू रही थी। जिसका अंदाजा मृतक छात्र को नहीं था। उसने जैसे ही लोहे की सरिया पकड़ी वह 250 केवीए करंट की चपेट में आ गया। वह सरिया के बीच में फंस भी गया। उसके साथी मिथुन ने उसे देखा। सुमित, आशीष और बिट्टू ने बॉस की सूखी लकड़ी से से सरिया से करंट हटाया। रस्सी से बांधकर छात्र को बाहर निकाला। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद उसकी मां हेमा देवी और दादी कमला देवी बेहोश हैं। परिजनों के अनुसार गत दिनों उसकी मां भी आग से झुलस गई थी। वह इकलौत बेटा था। जबकि उसकी तीन बहनें हैं। घटना के बाद लोगों में रोष है। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाए है। पीड़ति परिवार को तत्काल मुआवजा देने की गुहार लगाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें