ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरमैक्स में स्कूल के बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे मिले

मैक्स में स्कूल के बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे मिले

मैक्स गाड़ी में स्कूल के बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले। थानेदार ने चार गाड़ियों के चालान काटे। जिससे स्कूल बस संचालकों में खलबली मच गई । थानेदार ने गाड़ीवालों का सख्त हिदायत भी दी है। यदि ओवर...

मैक्स में स्कूल के बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे मिले
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरTue, 19 Sep 2017 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मैक्स गाड़ी में स्कूल के बच्चे ठूंस-ठूंस कर भरे हुए मिले। थानेदार ने चार गाड़ियों के चालान काटे। जिससे स्कूल बस संचालकों में खलबली मच गई । थानेदार ने गाड़ीवालों का सख्त हिदायत भी दी है। यदि ओवर लोडिंग नहीं रुकी तो गाड़ियां सीज कर दी जाएंगी।बैजनाथ के थानेदार मदन लाल ने गरुड़ में अभियान चलाया। उन्होंने स्कूल से लौट रही तमाम गाड़ियों की तलाशी ली। अधिकतर मैक्स गाड़ियों में बच्चे ठूंसे हुए मिले। उन्होंने बताया कि गाड़ी आरटीओ ने आठ लोगों के लिए पास कराई है। जिसमें 28 बच्चे भरे हुए मिले। उन्होंने बताया कि यूके, 02, टीए, 0860 में 28 बच्चे, यूके 02टीए, 0480 में 21 बच्चे, यूके 02, टीएम, में 23 बच्चे और यूके02टीए, 0058 में 28 बच्चे भरे हुए थे। उन्होंने कहा कि यह घोर लापरवाही है। इसमें स्कूल प्रबंधन भी बराबर का दोषी है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के प्रति अभिभावक भी गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को बड़ी निर्दयता से गाड़ी में ठूंसा गया है। उन्होंने चार गाड़ियों का चालान काटा। उन्हें सख्त हिदायत दी कि यदि बच्चों को ऐसे ठूंसा गया तो कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें