ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरमौत आने से पहले सैलानियों को सुरक्षित पहुंचाया

मौत आने से पहले सैलानियों को सुरक्षित पहुंचाया

पर्यटकों को कौसानी से हल्द्वानी की तरफ लेकर जा रहे ड्राइवर की हार्टअटैक से मौत हो गई। गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर के सीने में तेज दर्द उठा। उसने कार सवार सैलानियों को बताया और वापस कौसानी लौट आया।...

मौत आने से पहले सैलानियों को सुरक्षित पहुंचाया
Center,HaldwaniThu, 25 May 2017 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

पर्यटकों को कौसानी से हल्द्वानी की तरफ लेकर जा रहे ड्राइवर की हार्टअटैक से मौत हो गई। गाड़ी चलाते वक्त ड्राइवर के सीने में तेज दर्द उठा। उसने कार सवार सैलानियों को बताया और वापस कौसानी लौट आया। सैलानियों के साथ ही डॉक्टर के पास पहुंचा और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चंपावत में सिमलखेत के लक्ष्मण (37) टूर एंड ट्रैवल्स की कार चलाते थे। पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण 20 मई को नैनीताल से गुड़गांव एम. मुखर्जी उनकी पत्नी और पिता को लेकर कौसानी को चले थे। चौकोड़ी और मुनस्यारी घूमने को बाद वह 24 को कौसानी पहुंचे। 25 की सुबह करीब 11 बजे नैनीताल को रवाना हुए। कौसानी से करीब एक किमी आगे बिजोरिया बैंड के पास करीब 12.21 पर ड्राइवर लक्ष्मण के सीने में दर्द उठा। उसने अपने साथी को फोन किया। मुखर्जी दंपति से बात की और वापस कौसानी की तरफ लौट आया और सीधे कौसानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। डा. वार्ता अग्रवाल ने उसे कुछ दवाइयां दी। वह टहलता हुआ अस्पताल के बाहर पहुंचा। डॉक्टर ने बताया कि इसके बावजूद उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो एंबुलेंस को फोन किया। लेकिन एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही लक्ष्मण की मौत हो गई। लक्ष्मण का उपचार जारी रहने तक मुखर्जी दंपत्ति भी अस्पताल में मौजूद रहे। लक्ष्मण की मौत के बाद उन्होंने हीना ट्रेवल्स में फोनकर घटना की जानकारी दी। लक्ष्मण के परिजनों से संपर्क होने तक मुखर्जी दंपत्ति अस्पताल में ही मौजूद रहा और करीब डेढ़ घंटे बाद वह भी नई गाड़ी बुक कर वहां से रवाना हो गए। लक्ष्मण की मौत से मुखर्जी दंपति आहत मुखर्जी दंपति लक्ष्मण की मौत से बुरी तरह आहत हुए। एम. मुखर्जी ने कहा कि वह चाहकर भी लक्ष्मण का शुक्रिया अदा नहीं कर सकते। लक्ष्मण खुद तो दुनिया से चला गया लेकिन उसकी समझदारी की वजह से मेरा परिवार बच गया। एम. मुखर्जी की पत्नी लक्ष्मण की मौत पर फफक पड़ीं। उन्होंने बताया कि लक्ष्मण के साथ बिताए यह तीन दिन वह कभी नहीं भूलेंगे। तीन दिन के सफर में उसने कोई परेशानी नहीं होने दी। हमने तो उसकी केवल गाड़ी बुक की थी लेकिन वह हमारे साथ गाइड की तरह रहा। जाने से पहले पूरा कुमाऊं दिखा गया। चम्पावत का रहने वाला था लक्ष्मण कौसानी के एसओ एनएस नयाल ने बताया कि लक्ष्मण मूल रूप से चम्पावत का रहने वाला था। ड्राइवर की मौत की सूचना कंपनी और उसके परिजनों को दी गई है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें