ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरवीडियो:बागेश्वर से लगे गांवों को पालिका में मिलाने का विरोध

वीडियो:बागेश्वर से लगे गांवों को पालिका में मिलाने का विरोध

नगर से सटे गांवों को पालिका में मिलाने का विरोध तेज हो गया है। मजियाखेत, सैंज, बड़ेत और कफलखेत की महिलाओं ने गांवों को पालिका में मिलाने के विरोध में डीएम का घेराव किया। महिलाओं ने कहा कि यदि गांवों...

वीडियो:बागेश्वर से लगे गांवों को पालिका में मिलाने का विरोध
Center,HaldwaniWed, 24 May 2017 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर से सटे गांवों को पालिका में मिलाने का विरोध तेज हो गया है। मजियाखेत, सैंज, बड़ेत और कफलखेत की महिलाओं ने गांवों को पालिका में मिलाने के विरोध में डीएम का घेराव किया। महिलाओं ने कहा कि यदि गांवों को जबरन पालिका में मिलाया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगी। बुधवार को चार गांवों की महिलाएं कलक्ट्रेट पहुंची। उन्होंने डीएम रंजना का घेराव कर गांवों को यथावत रखने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि गांवों को पालिका में मिलाने से लोगों में रोष फैल रहा है। गांव में रहने वाले अधिकांश लोग गरीब परिवार से हैं। इसमें भी एससी वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि पालिका बनने पर उन्हें अनावश्यक कर का भुगतान करना पड़ेगा, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान बड़ेत नीमा पालनी, सैंज अनीता टम्टा, मजियाखेत मंजू देवी, कफलखेत इंद्रा देवी, नीमा नेगी, उमा गुरुरानी, हंसी तिवारी, मुन्नी जोशी, ललिता परिहार, राधा देवी, मोहनी देवी, आनंदी देवी, कमला पूना, दुर्गा देवी, माला नेगी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें