ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरवीडियो:बागेश्वर में जाम लगने से लोग हुए परेशान

वीडियो:बागेश्वर में जाम लगने से लोग हुए परेशान

नगर में आए दिन जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग का प्रबंध नहीं होने, वाहनों की बढ़ती संख्या और संकरी सड़कें जाम का कारण बन रही हैं। सोमवार को भी नगर की प्रमुख सड़कें...

वीडियो:बागेश्वर में जाम लगने से लोग हुए परेशान
Center,HaldwaniMon, 29 May 2017 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर में आए दिन जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग का प्रबंध नहीं होने, वाहनों की बढ़ती संख्या और संकरी सड़कें जाम का कारण बन रही हैं। सोमवार को भी नगर की प्रमुख सड़कें आधा घंटे तक जाम रहीं। नगर की संकरी सड़कों में सड़क किनारे लोग गाडि़यां खड़ी कर देते हैं। जिससे आए दिन जाम लग रहा है। जाम के कारण राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। सोमवार को भी गोमती पुल पर खड़ी गाडि़यां जाम का कारण बनी। एसबीआई तिराहे, माल रोड और स्टेशन रोड तक लगे जाम में कई दुपहिया और चार पहिया गाडि़यां फंस गई। जिससे पैदल चलने वालों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों को पैदल चलने के लिए स्थान नहीं मिला। रोड में खड़ी गाडि़यों के बीच से लोग चलने लगे। जिससे जाम खोलने में देर लगी। आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात पुलिस जाम खुलवा सकी। राहगीर संदीप, महेश, कुलदीप, ममता, हेमंत, संजय आदि ने कहा कि जाम लगना आम बात हो गई है। पुलिस प्रशासन को रोड किनारे गाड़ी खड़ी करने वालों से सख्ती से निपटना होगा। जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके। इधर कोतवाल टीआर वर्मा ने कहा कि नगर में लगे जाम को यातायात पुलिस की सहायता से खुलवा दिया गया है। रोड किनारे और नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें