ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरनदी का जल स्तर बढ़ा, नहरों में पानी का अभाव

नदी का जल स्तर बढ़ा, नहरों में पानी का अभाव

बरसात से गोमती, बुरसौल व गरुड़ नदी का जल स्तर बढ़ गया है इसके बाद भी नहरों में पानी नहीं चल सका है। जिससे काश्तकारों में सिंचाई विभाग के प्रतिा नाराजगी है। काश्तकारों ने इसे सिंचाई विभाग की लापरवाही...

नदी का जल स्तर बढ़ा, नहरों में पानी का अभाव
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 26 Jun 2017 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बरसात से गोमती, बुरसौल व गरुड़ नदी का जल स्तर बढ़ गया है इसके बाद भी नहरों में पानी नहीं चल सका है। जिससे काश्तकारों में सिंचाई विभाग के प्रतिा नाराजगी है। काश्तकारों ने इसे सिंचाई विभाग की लापरवाही बताते हुए नहरों में पानी न चलाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। काश्तकार मोहन नेगी, हरीश सिंह, उमेश नेगी, बसंत नेगी, गोपाल नेगी, राजेंद्र राम ने बताया कि पूर्व में सिंचाई विभाग नहरों में पानी न चलने का कारण नदियों का जल स्तर कम होना बता रहा था। परंतु अब नदियों का जल स्तर बढ़ चुका है। इसके बाद भी नहरों में पानी नहीं चल पा रहा है। कहा कि नहरों में पानी नहीं चलने के कारण काश्तकारों को पंप लगाकर रोपाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इधर सिंचाई विभाग के एसडीओ बीसी नैनवाल ने बताया कि नदी में मलबा आने से नहरों में सिल्ट आ गया है। सफाई करवाकर सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें