ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरभारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

भारतीय मजदूर संघ ने मजदूरों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि यदि शीघ्र समस्याएं दूर नहीं की तो उग्र आंदोलन...

भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरThu, 22 Jun 2017 06:09 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय मजदूर संघ ने मजदूरों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण किए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि यदि शीघ्र समस्याएं दूर नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। भारतीय मजदूर संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मजदूर संघ ने ज्ञापन में कहा है कि नीति आयोग की अस्पष्ट नीति के चलते कई मामलों में मजदूर वर्ग में दहशत व्याप्त है। मनरेगा के तहत मजदूरों को वित्तीय वर्ष में मात्र सौ दिन के रोजगार का प्रावधान है तथा दैनिक मजदूरी भी मात्र 175 रुपया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि प्रतिदिन मजदूरी 500 रुपया की जाय तथा सरकार 200 दिन का रोजगार सुनिश्चित करे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, धीरज चंद्र जोशी, विमला देवी, हीरा गोस्वामी, रेखा देवी, कंचना, देवकी, गणेश सिंह बोरा, विशन दत्त भट्ट, भुवन कैड़ा आदि सदस्य शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें