ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबिना सदस्यों के कैसे हो गया जिला योजना का अनुमोदन

बिना सदस्यों के कैसे हो गया जिला योजना का अनुमोदन

जिला योजना का वित्त मंत्री प्रकाश पंत अनुमोदन कर गए। आरोप है कि वहां 13 सदस्यों में सिर्फ चार ही मौजूद थे। ऐसे में अनुमोदन पर सवाल उठने लगे हैं। सदस्यों ने जिला योजना का अब तक आवंटित बजट से पुराने...

बिना सदस्यों के कैसे हो गया जिला योजना का अनुमोदन
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरMon, 21 Aug 2017 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला योजना का वित्त मंत्री प्रकाश पंत अनुमोदन कर गए। आरोप है कि वहां 13 सदस्यों में सिर्फ चार ही मौजूद थे। ऐसे में अनुमोदन पर सवाल उठने लगे हैं। सदस्यों ने जिला योजना का अब तक आवंटित बजट से पुराने काम कराने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है।सोमवार को प्रदेश के वित्त मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत जिला योजना के बजट का अनुमोदन करने यहां पहुंचे। सुबह दस बजे से बैठक बुलाई गई। इसमें जिला योजना समिति के सिर्फ चार सदस्य मौजूद रहे। बावजूद योजना के तहत 41.86 करोड़ रुपये का अनुमोदन हो गया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य शिव सिंह बिष्ट, गोविंद दानू, भगत डसीला के अलावा पालिका सभासद नंदी परिहार मौजूद थी। जबकि आधी बैठक होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी भी वहां पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य गोविंद दानू ने गांवों में पुलों का निर्माण कराने का महत्व दिया। उन्होंने कांडा में हुई छात्र की मौत का प्रकरण भी उठाया। उन्होंने कहा कि यदि गधेरे में पुल होता तो छात्र की जान नहीं जाती। जिला समिति के सदस्य और जिला पंचायत सदस्य नंदी भंडारी ने अनुमोदन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इसे सरकारी धन की बंदरबांट बताई है। उन्होंने कहा कि यदि पुराने प्रस्तावों पर अमल नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य पुष्पा कोरंगा, नंदी भंडारी, जितेंद्र मेहता, गोपाल राम, मनोज कुमार, गीता देवी, जानकी मेहता आदि बैठक में नहीं थीं। उन्होंने कहा कि डीएम और सीडीओ सरकार से प्राप्त धन का ही आवंटन करें। ताकि विकास कार्य जल्द हो सकें। उन्होंने कहा कि यदि धन को रोका गया तो जिले का विकास प्रभावित होगा।शिक्षा के लिए धन क्यों नहीं मिलाजिला पंचायत अध्यक्ष और समिति के सदस्य हरीश ऐठानी ने कहा कि सदस्यों का कोरम पूरा नहीं था। शिक्षा के लिए बजट नहीं मिला। स्कूल भवन जर्जर हालत में हैं। जिले में करीब 72 स्कूल के बच्चे बारिश में शिफ्ट चल रहे हैं। भवन टपक रहे हैं। उनमें कभी भी घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिया बनाने के लिए भी बजट नहीं मिला। यह अफसोस का विषय है। उन्होंने कहा कि आधा वित्तीय वर्ष चला गया है। जिले की भौगोलिक स्थिति खासी खराब है। कभी बारिश, दीपावली, उत्तरायणी, रामलीला, कभी मेले आदि पर अधिक समय निकल जाता है। उन्होंने कहा कि करीब पांच करोड़ रुपये मिले हैं, जिन्हें पुरानी योजनाओं के लिए तत्काल अवमुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि विधायकों को जिला समिति के सदस्यों का सम्मान करना होगा। उन्हें खड़जे, रास्ते की राजनीति से दूर होना होगा। बैठक में सदस्यों का नहीं आना इस ओर इशारा कर रहा है। पहले कोरम पूरा नहीं था। बाद में धीरे-धीरे सदस्य आ गए थे। जिला पंचायत अध्यक्ष भी आ गए थे। मंत्री जी ने कोरम पूरा होने के बाद ही योजना पास की है। नियमानुसार ही जिला योजना पास हुई है। ऐसा कुछ भी नहीं था। रंजना, डीएम, बागेश्वर।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें