ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरगरुड़-थाकला मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन ठप

गरुड़-थाकला मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन ठप

गरुड़-थाकला मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन ठप हो गया है। चार गांवों को जोड़ने वाली सड़क कई स्थानों पर टूट गई है। जिससे ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने...

गरुड़-थाकला मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन ठप
Center,HaldwaniTue, 23 May 2017 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

गरुड़-थाकला मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से आवागमन ठप हो गया है। चार गांवों को जोड़ने वाली सड़क कई स्थानों पर टूट गई है। जिससे ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द रोड के सुधारीकरण का काम करवाने की गुहार लगाई। लगातार हो रही बारिश से जिले की अधिकांश सड़कें बदहाल हो गई हैं। थाकला, कोहिना, मानली और हराड़ी गांव को जोड़ने वाली सड़क भी कई स्थानों पर टूट गई है। सुरक्षा दीवार नहीं होने भी रोड की जमीन लगातार धंस रही है। जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। ग्राम प्रधान देवीदत्त पाठक ने बताया कि विधायक निधि से रोड काटी गई, लेकिन इसका सुधारीकरण और डामरीकरण का काम नहीं कराया गया। सड़क में सुरक्षा दीवार और कलमठ भी नहीं बने हैं। जिससे बारिश का पानी रोड को नुकसान पहुंचा रहा है। अधिकांश स्थानों पर जमीन धंस गई है। जिससे सड़क में वाहन चलाना जोखिम भरा हो रहा है। कई जगह मलबे से रोड पट गई है। ग्रामीण मदन नाथ, हरीश तिवारी, पूरन चंद्र, गोविंद बल्लभ, जानकी देवी, दीपा तिवारी, राजन चंद्र आदि ने सड़क को जल्द दुरूस्त करने की गुहार लगाई। इधर ईई आरके पुनेठा ने कहा कि सड़क को एडीबी को स्थानांतरित किया जा रहा है। जल्द ही रोड के सुधारीकरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें