ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरनियुक्ति के लिए अतिथि शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

नियुक्ति के लिए अतिथि शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

शासनादेश के बाद भी कपकोट के अतिथि शिक्षकों को स्कूल में तैनाती नहीं मिल पाई है। इससे गुस्साए अतिथि शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र तैनाती...

नियुक्ति के लिए अतिथि शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरThu, 17 Aug 2017 05:36 PM
ऐप पर पढ़ें

शासनादेश के बाद भी कपकोट के अतिथि शिक्षकों को स्कूल में तैनाती नहीं मिल पाई है। इससे गुस्साए अतिथि शिक्षकों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र तैनाती देने को कहा। कपकोट विकास खंड के अतिथि शिक्षक गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन किया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को उनकी काउंसिलिंग कर दी गई है। अब तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया है। जिससे अतिथि शिक्षकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। कहा कि विकास खंड के कई स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त होने से बच्चों की पढ़ाई में असर हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि उन्हें शीघ्र नियुक्ति प्रदान की जाय। जिलाधिकारी रंजना ने इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में तारा कोरंगा, पवन तिवारी, हेमंत गोस्वामी, दीपक तिरवा, भुवन कपकोटी, गुंजन जोशी, कला गोस्वामी, ललित सिंह आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें