ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरजीएसटी लागू होने से बढ़ेगी विकास दर:दास

जीएसटी लागू होने से बढ़ेगी विकास दर:दास

वाणिज्य कर विभाग द्वारा शिविर आयोजित करके जीएसटी की जानकारी दी। शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि चंदन दास ने कहा कि जीएसटी लागू करने से देश की विकास दर बढ़ेगी साथ ही इससे व्यापारियों को भी...

जीएसटी लागू होने से बढ़ेगी विकास दर:दास
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरSat, 27 May 2017 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

वाणिज्य कर विभाग द्वारा शिविर आयोजित करके जीएसटी की जानकारी दी। शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि चंदन दास ने कहा कि जीएसटी लागू करने से देश की विकास दर बढ़ेगी साथ ही इससे व्यापारियों को भी सुविधा होगी। वाणिज्य कर के नोडल अधिकारी निष्कांत सिंह जीएसटी की जानकारी दी। यहां एक होटल में आयोजित शिविर में विधायक ने कहा कि व्यवसायियों पर कई कर की मार को कम करके देश में जीएसटी लागू किया है। व्यापारियों को वाणिज्य कर के ज्ञान चंद्र ने जीएसटी के तरीके व इसमें पंजीकरण कराने की जानकारी दी। वाणिज्य कर की डा. प्रियंका ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों की परेशानियां कम होगी। उन्होंने होटलों में आन लाइन रजिस्ट्रेशन आदि की प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी। शिविर में व्यवसायियों ने विभिन्न शंकाओं का समाधान किया। शिविर में व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश सोनी, नरेंद्र खेतवाल, नवीन साह, हरीश लाल साह, दलीप सिंह खेतवाल, अनिल कार्की, राघवेंद्र सिंह दानू, सुनील कुमार, महेश अग्रवाल, प्रकाश जोशी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें