ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरकलस्टर खेती को बढ़ावा देने से होगा किसानों को लाभ: रंजना

कलस्टर खेती को बढ़ावा देने से होगा किसानों को लाभ: रंजना

डीएम रंजना ने कलस्टर खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आमदनी को दुगना करने के लिए बजट का प्रावधान करने को कहा। ताकि किसानों की आजीविका बढ़े और पलायन को भी रोका जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से टीम...

कलस्टर खेती को बढ़ावा देने से होगा किसानों को लाभ: रंजना
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 16 Aug 2017 05:26 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम रंजना ने कलस्टर खेती को बढ़ावा देकर किसानों की आमदनी को दुगना करने के लिए बजट का प्रावधान करने को कहा। ताकि किसानों की आजीविका बढ़े और पलायन को भी रोका जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से टीम भावना के साथ काम करने और योजनाओं की पूरी जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम ने जिला योजना की अनुमोदित व्यय की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने उद्यान, पशुपालन, रेशम, पर्यटन, कृषि, स्वच्छता, जलसंचय आदि को बढ़ावा देने के निर्देश रेखीय विभागों को दिए। उन्होंने कलस्टर तैयार करने के लिए प्राविधिनित बजट के अनुसार योजनाएं बनाने को कहा। दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तरीकों को अपनाकर ठोस नीति बनाने को कहा। निर्माण एजेंसियों से कार्यों की गुणवत्त बनाए रखने को कहा। उन्होंने सीडीओ से जिला योजना के तहत संचालित योजनाओं की मॉनीटरिंग के लिए समिति का गठन करने को कहा। सभी विभागीय अधिकारियों को भी निर्माण कार्यों की जांच करने और प्रत्येक 15 दिन में निर्माण कार्यों की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीडीओ एसएसएस पांगती, सीएमओ डा. शैलजा भट्ट, डीडीओ केएन तिवारी, पशु चिकित्साधिकारी डा. उदय शंकर, कृषि अधिकारी वीपी मार्या, जिला पंचायत राज अधिकारी पूनम पाठक, उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, ईई लोनिवि आरके पुनेठा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें