ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरटीट बाजार, भकुनखोला व फुलवारीगूंठ में पेयजल किल्लत

टीट बाजार, भकुनखोला व फुलवारीगूंठ में पेयजल किल्लत

गरुड़ नगर से सटे टीट बाजार, भकुनखोला, स्याल्दे टीट और फुलवारीगूंठ के लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पुरानी व जर्जर पाइप लाइन से रिसाव होने से पानी बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने कई...

टीट बाजार, भकुनखोला व फुलवारीगूंठ में पेयजल किल्लत
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरThu, 14 Sep 2017 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

गरुड़ नगर से सटे टीट बाजार, भकुनखोला, स्याल्दे टीट और फुलवारीगूंठ के लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पुरानी व जर्जर पाइप लाइन से रिसाव होने से पानी बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों ने कई बार विभाग से गुहार लगाई। इसके बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। नगर की जनसंख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जल संस्थान की पाइप लाइन पुरानी हो चुकी है। लोगों की तादात बढ़ने से कनेक्शन भी बढ़ रहे हैं। विभाग लोगों को नये कनेक्शन तो देता है, लेकिन क्षमता के अनुरूप पानी नहीं मिल पाता। कुछ घरों में हफ्ते में एक या दो दिन ही पानी आता है। ग्रामीणों ने बताया कि पाइप लाइन में कई स्थानों से रिसाव हो रहा है। विभाग को सूचित भी किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने बताया कि कई जगह गंदी नालियों में पाइप खुले हैं। जिससे लोगों के घरों में भी दूषित पानी दिया जा रहा है। ग्रामीण देवेंद्र दोसाद, दिनेश रावत, राजेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, आसिफउल्लाह, सुलेमान आदि ने विभाग से जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की गुहार लगाई। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। अधिकारी बोले क्षेत्र में रोज पानी की आपूर्ति की जा रही है। कुछ स्थानों में पाइप लाइन चोक होने से परेशानी हो रही है। विभागीय कर्मचारी पाइप लाइन का निरीक्षण कर रहे हैं। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। अशोक कुमार भट्ट, जेई जल संस्थान गरुड़।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें