ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरद्यांगण में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान

द्यांगण में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान

नगर के नजदीकी गांव द्यांगण के ग्रामीण पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी न आने के कारण वे गोमती नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। द्यांगण के ग्रामीण गोकुल कठायत, आदर्श कठायत...

द्यांगण में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान
Center,HaldwaniSun, 28 May 2017 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के नजदीकी गांव द्यांगण के ग्रामीण पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी न आने के कारण वे गोमती नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। द्यांगण के ग्रामीण गोकुल कठायत, आदर्श कठायत ने बताया कि गांव के लिए बनाई गई पेयजल लाइन में पानी न आने के कारण ग्रामीण गोमती नदी का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जिससे गांव में बीमारी की आशंका बनी हुई है। कहा कि गत दिनों तहसील परिसर में प्रदेश के पेयजल मंत्री द्वारा लगाए गए शिविर में इस संबंध में ग्रामीणों ने शिकायत की थी परंतु इसके बाद भी ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया कि गोमती नदी का दूषित पानी पीने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में बीमारी की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पेयजल किल्लत से निजात दिलाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें