ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरसामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

गरुड़ के कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। विजेता प्रतिभागियों को हिल्ट्रॉन कैल्क की ओर से नकद पुरस्कार...

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम
Center,HaldwaniSun, 28 May 2017 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

गरुड़ के कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतियोगिता में दमखम दिखाया। विजेता प्रतिभागियों को हिल्ट्रॉन कैल्क की ओर से नकद पुरस्कार दिया जाएगा। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कंट्रीवाइड, गुरूराम राय, ज्ञानार्जन, राइंका, राबाइंका, सरस्वती शिशु मंदिर, दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल, इलाईट अकादमी आदि स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। हिल्ट्रान कैल्क के प्रबंधक डीसी बेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में कंप्टीशन की भावना पैदा करना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले को छह हजार, 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले को तीन हजार और 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले को दो हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी स्कूल के पहले दस स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस मौके पर नानू बिष्ट, मुकेश बिष्ट, निर्मला बेलवाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें