ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर मॉक ड्रिल में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया

बागेश्वर मॉक ड्रिल में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया

बागेश्वर में भूकंप मॉक ड्रिल हुआ। 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। रिहर्सल में सात लोग मारे गए। 28 घायल हुए, सुबह आठ बजे सायरन बजते ही सरकारी महकमा सड़कों पर दौड़ने लगा। गाड़ियों का कारवां कभी बिलौना की तरफ...

बागेश्वर मॉक ड्रिल में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरFri, 13 Oct 2017 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर में भूकंप मॉक ड्रिल हुआ। 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। रिहर्सल में सात लोग मारे गए। 28 घायल हुए, सुबह आठ बजे सायरन बजते ही सरकारी महकमा सड़कों पर दौड़ने लगा। गाड़ियों का कारवां कभी बिलौना की तरफ और कभी जिला अस्पताल में पहुंचा। अस्पताल की छत से घायल को नीचे उतारने की भी रिहर्सल हुई। पूरा अमला करीब 12 बजे तक मॉक ड्रिल में व्यस्त रहा। डीएम रंजना ने भूकंप मॉक ड्रिल को सफल करार दिया।

शुक्रवार की सुबह आठ बजे सायरन बजा। भूकंप आने की खबर आपदा कंट्रोल रूम तक पहुंची। डीएम रंजना ने अधिकारियों को सतर्क किया। सेटेलाइट फोन से नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया गया। रेस्क्यू टीम निकल पड़ी। भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई गई। केंद्र चमोली मुख्यालय से करीब 80 किमी दूर हेलंग बताया गया। जिला अस्पताल, पुलिस लाइन, निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डा, दुग बाजार, बिलौना बस्ती के लिए स्टेजिंग एरिया से टीमें रवाना हुई। घायलों को निकालने का काम शुरू हुआ। अस्पताल पहुंचाए गए। आईआरएस टीम के अधिकारी डीएम रंजना और एसपी मुकेश कुमार ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। जिला अस्पताल में भर्ती गंभीर घायलों का हाल पूछा। चिकित्सकों को दिशा-निर्देश दिए। त्वरित गति से राहत बचाव कार्य करने को कहा। इस दौरान सात लोग मारे दिखाए गए। 28 घायल हुए। 27 लोगों को सिर्फ चोटें आईं। 124 पशु मरे। चार भवन गिरे।

13 शिख रेजीमेंट के कामांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट सब्बल, सूबेदार गुरमुख सिंह ने मॉक ड्रिल में बरती जाने वाली सावाधानी के बारे में टिप्स दिए। इस मौके पर सीडीओ एसएस पांगती, एडीएम राहुल गोयल, डीडीओ केएन तिवारी, सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट, एसडीएम रविंद्र बिष्ट, रिंकु बिष्ट, सीवीओ वीपी मौर्या, एसीएफ बलवंत शाही, तहसीलदार दया चंद्र टम्टा, मदन मोहन पाठक आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें