ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरबागेश्वर कोतवाली पुलिस ने कराया 57 लोगों का सत्यापन

बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने कराया 57 लोगों का सत्यापन

बाहरी लोगों के सत्यापन को पुलिस का अभियान जारी है। कोतवाली पुलिस ने घर-घर जाकर भी सत्यापन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा है। पुलिस की कोशिश रंग भी लाने लगी है। अब लोग कोतवाली आकर...

बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने कराया 57 लोगों का सत्यापन
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 19 Jul 2017 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

बाहरी लोगों के सत्यापन को पुलिस का अभियान जारी है। कोतवाली पुलिस ने घर-घर जाकर भी सत्यापन के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा है। पुलिस की कोशिश रंग भी लाने लगी है। अब लोग कोतवाली आकर भी सत्यापन कराने लगे हैं। कोतवाल तिलक राम वर्मा ने बताया कि पिछले दो दिनों में कुल 57 लोगों का सत्यापन कराया गया है। पुलिस की कोशिश बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराना है। इधर अब भी नगर से सटे गांव में बिना सत्यापन के बाहर से आए बाबा खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों ने पुलिस से सत्यापन अभियान को पूरी सख्ती से चलाने को कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति या किराएदार बिना सत्यापन के जिले में नहीं घूमे। कोतवाल वर्मा ने कहा कि कोशिश का असर दिख रहा है। आगे भी अभियान जारी रहेगा। बिना सत्यापन के घूमने या फेरी लगाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें