ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड बागेश्वरविधायक ने किया पिंडारी मार्ग का निरीक्षण

विधायक ने किया पिंडारी मार्ग का निरीक्षण

पिंडारी मोटर मार्ग आठवें दिन भी गाडि़यों के लिए नहीं खुला है। भारी बारिश होने से सड़क बनाने में बाधा हो रही है। बुधवार को विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने भानी के पास टूटी सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने...

विधायक ने किया पिंडारी मार्ग का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,बागेश्वरWed, 05 Jul 2017 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पिंडारी मोटर मार्ग आठवें दिन भी गाडि़यों के लिए नहीं खुला है। भारी बारिश होने से सड़क बनाने में बाधा हो रही है। बुधवार को विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने भानी के पास टूटी सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग को सड़क को जल्द दुरुस्त कर यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए। भानी के पास सड़क टूटने से पिंडारी मोटर मार्ग आठ दिनों से बंद है। इससे गाडि़यों को कपकोट बाजार से होकर भेजा जा रहा है। लगातार सड़क बंद रहने से इस रूट पर चलने वाले टैक्सी ड्राइवरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर बुधवार को विधायक भौर्याल ने सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग से सड़क को छोटी गाडि़यों के लिए खोलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि फिलहाल मार्ग को अस्थाई तौर पर खोले जाने की नितांत जरूरत है। इससे क्षेत्र के लोगों की समस्या का निदान हो सके। इधर ईई केके तिलारा ने कहा कि बारिश के कारण रोड को खोलने में बाधा हो रही है। उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं। एक हफ्ते के भीतर सड़क को छोटी गाडि़यों के लिए खोल दिया जाएगा। बारिश का सीजन खत्म होने के बाद रोड की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए एक करोड़ की लागत के टेंडर कराए गए हैं। इस मौके पर विक्रम सिंह शाही, ब्लाक प्रमुख मनोहर राम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें