ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाकैंट के स्वच्छता अभियान में विधायक माहरा ने भी हाथों में झाड़ू थामकर की सफाई

कैंट के स्वच्छता अभियान में विधायक माहरा ने भी हाथों में झाड़ू थामकर की सफाई

रानीखेत में नागरिकों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से छावनी परिषद का जागरूकता अभियान जारी है। 'स्वच्छता ही सेवा' थीम आधारित अभियान के तहत परिषद की ओर से सफाई के साथ विभिन्न...

कैंट के स्वच्छता अभियान में विधायक माहरा ने भी हाथों में झाड़ू थामकर की सफाई
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाFri, 22 Sep 2017 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीखेत में नागरिकों को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से छावनी परिषद का जागरूकता अभियान जारी है। 'स्वच्छता ही सेवा' थीम आधारित अभियान के तहत परिषद की ओर से सफाई के साथ विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहें हैं। इसी क्रम में रानीझील क्षेत्र में वृहद सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें कांग्रेस विधान मंडल दल के उपनेता, विधायक करन माहरा ने भी हाथों झाड़ू थामा और सफाई की। कैंट के स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रानीझील परिक्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। झील के आस-पास की सफाई करने के साथ झाड़ियों का का कटान किया गया। पॉलीथीन व कूड़े को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। विधायक करन माहरा भी हाथों में झाड़ू थामकर साफ-सफाई में लगे रहे। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए सभी को सफाई के प्रति जागरूक होना होगा। स्वयं से सफाई की शुरूआत करके ही स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। कैंट कर्मचारियों, स्कूली बच्चों व नागरिकों ने मिलकर झील परिक्षेत्र की सफाई की। कैंट कार्यालय अधीक्षक रमा नेगी व स्वच्छता निरीक्षक अजय प्रताप सिंह ने अभियान के तहत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की। इस मौके पर सभासद सुकृत साह, बिंदु रौतेला, कैंट के रेंजर कमल फर्त्याल, यतीश रौतेला, गोपाल सिंह देव, चंदन बिष्ट, दीप उपाध्याय, अकील अहमद, राजेंद्र पंत, सोनू सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें