ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाअल्मोड़ा में छात्रनेताओं की सिरदर्द बनीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया

अल्मोड़ा में छात्रनेताओं की सिरदर्द बनीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया

कुमाऊं विवि से संबद्ध महाविद्यालयों और परिसरों में इस साल से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू हो चुकी है। छात्र साइबर कैफे में बैठकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने में लगे हुए हैं। यह ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया...

अल्मोड़ा में छात्रनेताओं की सिरदर्द बनीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 09 Jul 2017 11:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कुमाऊं विवि से संबद्ध महाविद्यालयों और परिसरों में इस साल से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू हो चुकी है। छात्र साइबर कैफे में बैठकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने में लगे हुए हैं। यह ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया छात्रों के लिए तो लाभदायक साबित हो रही है लेकिन छात्र राजनीति में दावेदारी पेश करने वाले छात्र नेताओं के लिए सिरदर्द बनीं हुई है। इन दिनों अल्मोड़ा एसएसजे परिसर में छाई सुनसानी इस बात की गवाह है। वैसे तो एसएसजे परिसर में हर साल प्रवेश प्रक्रिया शुरू होते ही अलग ही रौनक देखने को मिलती थी। एक ओर एनएसयूआई समर्थक तो दूसरी ओर एबीवीपी समर्थक कुर्सी-मेज लगाकर छात्रों के फार्म भरते थे। वहीं, कई अन्य संगठन और छात्र नेता 10 रुपये के नोटरी टिकट तक को निशुल्क बांट दिया करते थे। प्रवेश प्रक्रिया शुरू होते ही एकाएक छात्र संगठनों और छात्र नेताओं का सैलाब उमड़ पड़ता था। वोट बैंक बढ़ाने के चक्कर में छात्र नेता या तो खुद ही छात्र-छात्राओं के प्रवेश फार्म भरकर उन्हें जमा कर देते थे या फिर अपने साथियों की मदद लेते थे। बाद में छात्र नेता इन छात्रों को अपने समर्थकों की सूची में जोड़कर उनका भरोसा जीतते और फिर चुनाव के दिन तक उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे। लेकिन इस बार प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाईन होने से परिसर की रौनक ही गायब हो गई है। कोई भी नया छात्र परिसर में नहीं दिखाई दे रहा। छात्र नेताओं को खोजे से भी कोई नया छात्र नहीं मिल रहा। आलम यह है कि छात्र नेताओं और संगठनों की जमात अब धीरे धीरे परिसर से ही गायब होने लगी है। इन छात्र संगठनों और नेताओं को इंतजार है तो बस उस दिन का जब ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया की तिथि समाप्त होगी और छात्र अपने दस्तावेजों के सत्यापन के लिए परिसर आने लगेंगे। बहरहाल जो भी इस बार के दावेदारों को छात्रसंघ में आने के लिए कड़ी मशक्कत तो जरूर करनी पड़ेगी। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि आजकुमाऊं विवि से संबद्ध सभी परिसरों और महाविद्यालयों में 15 जून से शुरू हुई ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया सोमवार 10 जुलाई को समाप्त होगी। इसके बाद छात्र-छात्राओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। साथ ही प्रवेश शुल्क भी जमा किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें