ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाआदेशों को ताक पर रख जेसीबी से की जा रही खुदाई

आदेशों को ताक पर रख जेसीबी से की जा रही खुदाई

अल्मोड़ा-सोमेश्वर-कौसानी हाइवे में मोबाइल टावर की केबिल बिछाने के लिए पिछले 6 माह से खोदी जा रही नाली आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कार्य को मजदूरों से...

आदेशों को ताक पर रख जेसीबी से की जा रही खुदाई
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 20 Sep 2017 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्मोड़ा-सोमेश्वर-कौसानी हाइवे में मोबाइल टावर की केबिल बिछाने के लिए पिछले 6 माह से खोदी जा रही नाली आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कार्य को मजदूरों से कराया जाना है, लेकिन निर्माणकर्ता और लोनिवि की मिलीभगत से रात भर जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। भगतोला, मनान, सोमेश्वर, जाल, धौलाड़, चनौदा, बिजोरिया, ल्वेशाल आदि स्थानों में सड़क किनारे जेसीबी से खुदाई के दौरान जल निकासी की नालियां, सुरक्षा दीवारें और कलमठ भी नेस्तनाबूत हो गए हैं। पैदल चलने वालों को नालियों के मलबे से परेशानियां हो रही है। लोगों का कहना है कि निर्माणदायी कंपनी की मनमानी से किया जा रहा कार्य परेशानी का सबब बन चुका है। नियम और शर्तों के विरुद्ध की जा रही खुदाई के प्रति लोनिवि के अधिकारियों ने आंखें मूंद रखी हैं जिसके चलते सड़क के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने विभाग के मुख्य अभियंता से मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए जेसीबी का प्रयोग बंद करने को कहा है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सड़क किनारे केबिल डालने के लिए 5 फिट गहरी नाली की खुदाई हो रही है, जो कि मजदूरों को फावड़े से करनी है। ठेकेदार को खुदाई में जेसीबी मशीन का प्रयोग न करने का आदेश दिया गया है। यदि जेसीबी से पेयजल आदि योजनाओं व सड़क को नुकसान पहुंचाया जा रहा है तो ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडी पांडे, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग (निर्माण खंड) अल्मोड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें