ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ानुक्कड़ नाटक से समझाई स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान की महत्ता

नुक्कड़ नाटक से समझाई स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान की महत्ता

रानीखेत में जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्ववित्त पोषित बीएड के छात्र-छात्राओं की ओर से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान...

नुक्कड़ नाटक से समझाई स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान की महत्ता
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSun, 23 Jul 2017 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीखेत में जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्ववित्त पोषित बीएड के छात्र-छात्राओं की ओर से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। स्वस्थ लोकतंत्र में मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्र राम ने भारतीय लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के निर्माण में मतदान की भूमिका बेहद खास है। उन्होंने 18 साल की आयु पूर्ण होने पर मतदाता पहचान पत्र बनाने व मताधिकार के अनिवार्य प्रयोग के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। इसके बाद स्ववित्त पोषित बीएड पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से भी मतदान का महत्व समझाया व अनिवार्य मतदान की अपील की गई। संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. महिराज माहरा ने किया। इस मौके पर डा. पुष्पेश पांडे, डा.वाईसी सिंह, डा.राघवेंद्र मिश्रा, डा. आशुतोष त्रिपाठी, डा. प्रीति सिंह, डा. संतोष कुमार आर्या सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें