ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ारानीखेत में सेना के जवानों ने भी किया योग

रानीखेत में सेना के जवानों ने भी किया योग

रानीखेत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को उत्साह पूर्वक मनाया गया। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर की ओर से ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में योग शिविर आयोजित किया गया। सैन्य अधिकारियों, जवानों, स्कूली बच्चों व...

रानीखेत में सेना के जवानों ने भी किया योग
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाWed, 21 Jun 2017 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीखेत में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बुधवार को उत्साह पूर्वक मनाया गया। कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर की ओर से ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में योग शिविर आयोजित किया गया। सैन्य अधिकारियों, जवानों, स्कूली बच्चों व नागरिकों ने एक साथ योग किया। श्री श्री रविशंकर संघ की आर्ट आफ लिविंग के निर्मल मटेला, डॉ. पूनम गुलिया, रोहित श्रीधर ने योगभ्यास कराया। कार्यक्रम में ले. कर्नल समर राघव, मेजर के अशोक कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ। छावनी परिषद की ओर से नगर के छावनी इंटर कालेज में योग शिविर आयोजित किया गया। सीईओ ज्योति कपूर के निर्देशन में योग गुरू डॉ. वेद प्रकाश तिवारी ने योगाभ्यास कराया। 14 गढ़वाल राइफल्स द्वारा घिंघारीखाल छावनी में योग शिविर का कमान अधिकारी पीयूष शुक्ला ने शुभारंभ किया। 12 मद्रास की ओर से चौबटिया के गरुड़ मैदान में शिविर का कमान अधिकारी कर्नल राहुल यादव ने उद्घाटन किया। जयदत्त वैला पीजी कालेज में प्राचार्य डॉ. चंद्र राम के निर्देशन में शिविर में एनसीसी की छात्राओं, प्राध्यापकों, कर्मचारियों ने भाग लिया। केंद्रीय विद्यालय में योग कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. माला तिवारी ने योग का महत्व बताया। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज में प्रधानाचार्या नीलम नेगी, जीडी बिरला स्कूल में प्रधानाचार्य आसिम अली, जीआइसी कुनेलाखेत में प्रधानाचार्य पूर्ण चंद्र शुक्ल के निर्देशन में योग शिविर आयोजित किए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें