ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड अल्मोड़ाकारगिल दिवस पर जैंती महाविद्यालय में लगेगा रक्तदान शिविर

कारगिल दिवस पर जैंती महाविद्यालय में लगेगा रक्तदान शिविर

जैंती में कारगिल दिवस (26 जुलाई) के मौके पर राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शनिवार को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने...

कारगिल दिवस पर जैंती महाविद्यालय में लगेगा रक्तदान शिविर
हिन्दुस्तान टीम,अल्मोड़ाSat, 22 Jul 2017 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

जैंती में कारगिल दिवस (26 जुलाई) के मौके पर राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शनिवार को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वैच्छिक रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्राचार्य नर सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली महाविद्यालय परिसर से जैंती गांव, जैंती बाजार, भनलेख, सुनाड़ी, तल्ली मल्ली चौखुरी, आदर्श कॉलोनी, खादी बाजार, सर्वोदय इंटर कॉलेज जयंती होते हुए वापस महाविद्यालय पहुंची। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने की अपील की। प्राचार्य राम सिंह धौनी ने बताया कि कारगिल दिवस के मौके पर महाविद्यालय परिसर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर अभाविप जैंती के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट, संत निरंकारी संघ के गणेश कोहली, धीरज चगेठा, रमा भट्ट, गीता, कविता, राधा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें