ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीनाली पर बना लिया था दुकान, वीडीए ने ढहाया

नाली पर बना लिया था दुकान, वीडीए ने ढहाया

बीएचयू के हैदराबाद गेट के सामने मुख्य मार्ग पर पानी निकासी के लिए बनाए गए नाली पर अवैध तरीके से बनी दो दुकानों को मंगलवार को वीडीए ने ढहा दिया। जबकि पिछले साल इस मार्ग को चौड़ीकरण किया गया था।...

नाली पर बना लिया था दुकान, वीडीए ने ढहाया
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 13 Jun 2017 08:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएचयू के हैदराबाद गेट के सामने मुख्य मार्ग पर पानी निकासी के लिए बनाए गए नाली पर अवैध तरीके से बनी दो दुकानों को मंगलवार को वीडीए ने ढहा दिया। जबकि पिछले साल इस मार्ग को चौड़ीकरण किया गया था। इलाके के लोगों की शिकायत के बाद वीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर पहुंचे सहायक अभियंता बीएन सिंह ने बुलडोजर लगाकर दोनों दुकानों को न केवल गिराया बल्कि दुकानदारों को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने की नोटिस जारी की। इसके अलावा पास में ही बने अवैध मकान को वीडीए टीम ने सील कर भवन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सहायक अभियंता ने बताया कि ललिता देवी ने नाली घेरकर दुकान बना लिया था। वही आनन्द नामक दुकानदार ने भी सीढ़ी एवं कमरा अवैध तरीके से बना लिया। दोनों दुकानों को ढहाने के साथ ही राजेश्वर सिंह के भवन को सील कर दिया गया है। वहीं चेतगंज में वीडीए द्वारा सील भवन की सीलिंग तोड़कर पुन: निर्माण करने पर अवैध निर्माणकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई। वीडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक चेतगंज वार्ड में संजय कुमार जायसवाल के भवन संख्या सी 8/7 दलहट्टा को पूर्व में प्राधिकरण ने अवैध निर्माण कराए जाने पर सील कर दिया था। लेकिन निर्माणकर्ता ने सील तोड़कर दोबारा निर्माण शुरू करा दिया। इसकी शिकायत मिलने के बाद वीडीए टीम दोबारा पहंची और पुन: भवन को सील कर भवन स्वामी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करायी। इसी तरह से पांडेयपुर एवं चौक में अवैध निर्माण पर तीन भवन सील किए गए। वीडीए उपाध्यक्ष ने भवन स्वामियों से कहा है मानचित्र के विपरीत कोई निर्माण नहीं होना चाहिए। यदि मौके पर गलत निर्माण पाया गया तो सील करने के साथ ही एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। साथ ही भवन को गिराने की कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें