ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीमहामना की खूबसूरती और खूबियों ने रिझाया, जानें इस ट्रेन की खास बातें

महामना की खूबसूरती और खूबियों ने रिझाया, जानें इस ट्रेन की खास बातें

महामना श्रेणी की तीसरी ट्रेन वडोदरा-वाराणसी महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार शाम कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर 6.30 बजे पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही अन्य गाड़ियों के इंतजार में प्लेटफॉर्म...

महामना की खूबसूरती और खूबियों ने रिझाया, जानें इस ट्रेन की खास बातें
वाराणसी। कार्यालय संवाददाताSun, 24 Sep 2017 02:16 PM
ऐप पर पढ़ें

महामना श्रेणी की तीसरी ट्रेन वडोदरा-वाराणसी महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस शनिवार शाम कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर 6.30 बजे पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही अन्य गाड़ियों के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर बैठे यात्री इसे निहारते रहे। महामना के यात्री छंटे तो भीतर घुसकर इसकी खूबसूरती और खूबियों को देखा। जनरल बोगी को भी लक्जरी लुक वाला बताया।

उद्घाटन के दिन शुक्रवार को वडोदरा से इसकी रवानगी का समय पहले दोपहर दो बजे निर्धारित था। यहां करीब दो घंटे बाद प्रधानमंत्री ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, इसके चलते ट्रेन देर से चली। इसलिए ट्रेन के यहां पहुंचने का समय बदलकर शाम 6.40 कर दिया गया था, लेकिन गाड़ी 10 मिनट पहले ही पहुंच गई। ट्रेन को यहां पहुंचाने तक तीन लोको पायलट बदले। ट्रेन शनिवार रात में वडोदरा के लिए रवाना हो जाएगी। इसे छेवकी स्टेशन के लोको पायलट एके तिवारी और इलाहाबाद शेड के गार्ड शशिभूषण लेकर रवाना होंगे।

सीनरी के जरिये भारत-दर्शन
हर बोगी में खूबसूरत तस्वीरें फ्रेम कर लगाई गईं हैं, जो भारत-दर्शन कराती हैं। हर प्रदेश की संस्कृति और सभ्यताओं को प्रदर्शित करतीं अलग-अलग तस्वीरें यात्रियों को आकर्षित करेंगी।

पुराने डिब्बों को संवारकर बनाए गए हैं कोच
गाड़ी के सभी डिब्बे 12 साल पुराने कोच की मरम्मत कर बनाए गए हैं। इन्हें भोपाल स्थित कोच सुधार कारखाने में तैयार किया गया है। कई जगह शौचालय के पास की खिड़कियों को बंद करने के निशान नजर आ रहे हैं। 

महज 209 रिजर्वेशन
यहां से वडोदरा जाने के लिए पहले दिन शनिवार को महामना में केवल 209 रिजर्वेशन हो सके थे। स्लीपर क्लास में कुल 194 और एसी कोच में 15 लोगों ने बुकिंग कराई थी।

खास बातें
- एसी क्लास के शौचालयों बड़े आकार के आइने, वॉश बेसिन, स्नान के लिए शॉवर, कंट्रोल डिस्जार्च वाले नल, रंगीन कंट्रोल सिस्टम, एक्जास्ट फैन, एलईडी बल्ब, कूड़ेदान।
- प्रथम श्रेणी के डिब्बों में इलेक्ट्रिकल पावर्ड वैनिशियन ब्लाइंड वाली खिड़कियां, द्वितीय श्रेणी एसी के डिब्बों में परदे की जगह रोलर ब्लाइंड।
- सभी डिब्बों में अग्निशमन यंत्र और कूड़ेदान।
- एलईडी स्क्रीन बताएगी शौचालय खाली है या नहीं।
- एलईडी स्क्रीन के जरिये स्वच्छता की सीख। 
- यात्रियों को स्टेशनों की सूचना देने के लिए एलईडी स्क्रीन।
- स्टेनलेस स्टील की पैंट्रीकार। 

वडोदरा जाने वाली ट्रेनों का किराया
महामना एक्सप्रेस
एसी1- 4,765 रुपये
एसी2-2,775 रुपये
स्लीपर- 720 रुपये

साबरमती एक्सप्रेस
एसी2-2,351 रुपये
एसी3- 1,608 रुपये
स्लीपर- 595 रुपये

ओखा एक्सप्रेस
एसी2-2,322 रुपये
एसी3- 1,605 रुपये
स्लीपर- 605 रुपये 

इसकी जनरल बोगी की सीटें भी काफी आरामदायक हैं। जनरल बोगियों में सीटों के पीछे पानी रखने के लिए जगह दी गई है।
जय, आजमगढ़

महामना श्रेणी की अन्य दोनों ट्रेनों की तरह इसमें भी कुछ खास है। इसमें सुरक्षा और सुंदरता पर खास ध्यान दिया गया है। 
अखिलेश, वाराणसी

मैं लखनऊ से वाराणसी इस गाड़ी को वडोदरा तक ले जाने वाली स्टाफ टीम में रहूंगा। ट्रेन के साथ जाने को लेकर काफी उत्साहित हूं।
मोहित सिंह, ग्रेड-1 टेक्नीशियन

महामना की हर क्लास की बोगियों की अपनी खासियत दिख रही है। लुक से लेकर सुरक्षित आरामदायक यात्रा पर ध्यान दिया गया है। 
देवेश पांडेय, लखनऊ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें