ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीजेई व एसडीओ के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज

जेई व एसडीओ के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज

झुलसे संविदा लाइनमैन के इलाज के विवाद मामले में सोमवार को एसडीओ सर्वेश यादव व जेई सर्वेश शुक्ला के खिलाफ दो-दो मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजलीकर्मियों ने भेलूपुर थाने में मारपीट और पीड़ित लाइनमैन...

जेई व एसडीओ के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीMon, 26 Jun 2017 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

झुलसे संविदा लाइनमैन के इलाज के विवाद मामले में सोमवार को एसडीओ सर्वेश यादव व जेई सर्वेश शुक्ला के खिलाफ दो-दो मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजलीकर्मियों ने भेलूपुर थाने में मारपीट और पीड़ित लाइनमैन के साले की तहरीर पर लंका थाने में एसडीओ-जेई के साथ ही ठेकेदार के खिलाफ भी उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज हुई है। डाफी में शुक्रवार को मरम्मत के दौरान संविदा लाइनमैन अजीत कुमार झुलस गया था। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने रेफर किया तो एसडीओ व जेई की सलाह पर साथी कर्मचारी व परिवारवाले अजीत को दुर्गाकुंड स्थित एक अस्पताल ले गए। अस्पताल में बर्न वार्ड नहीं होने पर भड़के बिजलीकर्मियों व जेई-एसडीओ के बीच नोकझोंक व मारपीट हुई थी। शनिवार रात दो बजे जेई-एसडीओ ने भेलूपुर थाने में तीन कर्मचारी विजय सिंह, तपन चटर्जी व राघवेंद्र गोस्वामी के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था। विभाग ने देर रात तीनों को निलंबित कर दिया। सोमवार को तीनों कर्मचारियों की तहरीर पर पर भेलूपुर थाने में एसडीओ व जेई के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, लाइनमैन अजीत कुमार के साले दीपक कुमार भारती की तहरीर पर लंका थाने में भी एसडीओ, जेई व ठेकेदार शैलेंद्र पाठक के खिलाफ उत्पीड़न करने का केस दर्ज हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें