ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीवैट का आखिरी रिटर्न भरने में छूटे पसीने

वैट का आखिरी रिटर्न भरने में छूटे पसीने

वैट का आखिरी रिटर्न भरने में गुरुवार को व्यापारियों के पसीने छूट गये। वाणिज्य कर विभाग में वैट की हेल्प डेस्क न होने से व्यापारियों को खंड अधिकारियों और स्टाफ के चक्कर काटने पड़े। 20 जुलाई को वैट का...

वैट का आखिरी रिटर्न भरने में छूटे पसीने
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 20 Jul 2017 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

वैट का आखिरी रिटर्न भरने में गुरुवार को व्यापारियों के पसीने छूट गये। वाणिज्य कर विभाग में वैट की हेल्प डेस्क न होने से व्यापारियों को खंड अधिकारियों और स्टाफ के चक्कर काटने पड़े। 20 जुलाई को वैट का रिटर्न भरने की आखिरी तारीख थी। बनारस के व्यापारियों को 24 खंडों और चंदौली के व्यापारियों को तीन खंडों में चक्कर काटना पड़ा। कई खंडों में अधिकारी न मिलने से भी व्यापारी परेशान रहे। ऐसे भी कुछ खंड थे जहां कम्प्यूटर खराब मिला तो कहीं प्रिंटर खराब था। इससे व्यापारियों को पर्ची कटवाने में परेशानी हुई। जीएसटी की व्यस्तता के कारण कुछ खंडों में न तो अधिकारी मिले और न ही स्टाफ। ऐसे में व्यापारी कार्यालय में भटकते रहे। व्यापारियों ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की। वाणिज्य कर विभाग में जीएसटी लागू होने के बाद वैट की हेल्प डेस्क हटा दी गई थी। व्यापारियों की शिकायत थी कि आखिरी रिटर्न होने से विभाग को एक ही जगह पर सुविधा केंद्र बनाना चाहिये था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें