ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीशनि जयंती 25 को, करें आराधना

शनि जयंती 25 को, करें आराधना

सूर्य पुत्र शनि देव का प्राकट्योत्सव 25 को मनाया जायेगा। न्यायप्रिय शनिदेव कर्म के आधार पर फल देते हैं। जिनके जीवन में शनि का प्रतिकूल प्रभाव हो, वह इस दिन विशिष्ट आराधना करके, कष्ट का निवारण कर सकते...

शनि जयंती 25 को, करें आराधना
Center,VaranasiWed, 24 May 2017 06:02 PM
ऐप पर पढ़ें

सूर्य पुत्र शनि देव का प्राकट्योत्सव 25 को मनाया जायेगा। न्यायप्रिय शनिदेव कर्म के आधार पर फल देते हैं। जिनके जीवन में शनि का प्रतिकूल प्रभाव हो, वह इस दिन विशिष्ट आराधना करके, कष्ट का निवारण कर सकते हैं। जयंती के दिन शनि चालीसा, शनि स्रोत, शनि मंत्र, शनि का तंत्रोक्त मंत्र का जप करना लाभकारी माना गया है। ज्योतिषी पं. विमल जैन ने बताया कि ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की अमावस्या को ही शनि जयंती मनायी जाती है। 24 मई की रात्रि बाद भोर में 5.08 मिनट पर अमावस्या तिथि लग रही है जो 25 की रात्रि 01.14 तक रहेगी। ´फिलहाल धनु राशि में शनि है और इस राशि में 24 जनवरी 2020 तक रहेंगे। वर्तमान में वृश्चिक, धनु और मकर राशि वालों पर शनि साढ़साती तथा वृष व कन्या राशि पर शनि की अढ़इया चल रही है। इन राशि वालों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। शनि जयंती पर काली वस्तुएं दान करना लाभकारी होगा। संभव हो तो संकल्प के साथ उपवास रखते हुए पूजन करें। पीपल पेड़ की छांव में छाया दान (सरसों के तेल में चेहरा देखकर रखें), सरसों तेल का दीपक जलाएं, उड़द की खिचड़ी, चने की घुघरी दान करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें