ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीबीएचयू में हुई मौतों की सीबीआई जांच की मांग

बीएचयू में हुई मौतों की सीबीआई जांच की मांग

आम आदमी पार्टी ने बीएचयू के सर सुन्दर लाल अस्पताल में पिछले दिनों हुई मौतों की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। साथ ही सरकार से पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख मुआवजा देने की मांग की है। इसे लेकर पार्टी...

बीएचयू में हुई मौतों की सीबीआई जांच की मांग
वाराणसी। कार्यालय संवाददाताSat, 26 Aug 2017 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

आम आदमी पार्टी ने बीएचयू के सर सुन्दर लाल अस्पताल में पिछले दिनों हुई मौतों की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। साथ ही सरकार से पीड़ित परिवारों को 25-25 लाख मुआवजा देने की मांग की है। इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिंह द्वार पर शनिवार को प्रदर्शन किया।

पार्टी के पूर्वांचल संयोजक संजीव सिंह ने कहा कि ऑक्सीजन के कारण बीएचयू में जो मौतें हुईं उनके परिवारों को सहायता मिलनी चाहिए। वहीं, सीबीआई जांच कर दोषियों का पता लगाया जाए और कड़ी सजा दी जाए। राहुल सिंह ने कहा कि अस्पतालों में हुई मौतों पर सरकार चुप्पी साध ली है। प्रदर्शन करने वालों में देवकान्त वर्मा, मनीष गुप्ता, आकीब खां, सरोज शर्मा, मल्लू नुरूल, महबूब अली, महफूज, रजनीश, घनश्याम पांडेय, शैलेश, गौरव शाह, अखिलेश समेत कई लोग थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें