ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीगंगा स्वच्छता में नाविक बनेंगे अग्रदूत, पर्यटकों से करेंगे गुजारिश

गंगा स्वच्छता में नाविक बनेंगे अग्रदूत, पर्यटकों से करेंगे गुजारिश

गंगा स्वच्छता अभियान में नाविक अग्रदूत की भूमिका निभायेंगे। वे अपनी नौकाओं पर डस्टबिन रखेंगे और गंगा विहार एवं घाटों पर घूमने आने वाले पर्यटकों से गंदगी न करने की अपील करेंगे। नमामि गंगे के तहत नगर...

गंगा स्वच्छता में नाविक बनेंगे अग्रदूत, पर्यटकों से करेंगे गुजारिश
कार्यालय संवाददाता,वाराणसीTue, 23 May 2017 10:59 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा स्वच्छता अभियान में नाविक अग्रदूत की भूमिका निभायेंगे। वे अपनी नौकाओं पर डस्टबिन रखेंगे और गंगा विहार एवं घाटों पर घूमने आने वाले पर्यटकों से गंदगी न करने की अपील करेंगे। नमामि गंगे के तहत नगर निगम ने मंगलवार को राजेन्द्र प्रसाद घाट  पर नाविकों के बीच हरे व नीले रंग की 900 डस्टबिन का वितरण किया। डस्टबीन नावों व घाटों पर रखी जाएंगी। नाविक अपनी नावों पर भी क्लीन गंगा का बोर्ड लगाएंगे। 
नगर आयुक्त श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि गंगा सफाई के लिए राजेंद्र प्रसाद घाट व उसके आसपास पांच जगहों पर अर्पण स्थल बनाए जाएंगे। वहां जाली लगायी जाएगी ताकि गंगा में फेंका जाने वाला फूल-माला बह न सके। बाद में उनकी सफाई कर दी जाएगी। आईएलएफएस, नाविकों व पंडों को जागरूकता की जिम्मेदारी दी गयी है। तीन जून  को सभी 84 घाटों पर श्रमदान अभियान में गंगा किनारे के कूड़ा-कचरा की सफाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें