ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीरेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने रवाना किया डीरेका का 2200वां इंजन

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने रवाना किया डीरेका का 2200वां इंजन

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने शनिवार को डीरेका में निर्मित 2200वें उच्च अश्व शक्ति वाले डीजल रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डुअल कैब 4500 अश्व शक्ति वाले डब्ल्यूडीपी 4डी रेल इंजन को...

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने रवाना किया डीरेका का 2200वां इंजन
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSat, 29 Jul 2017 08:32 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने शनिवार को डीरेका में निर्मित 2200वें उच्च अश्व शक्ति वाले डीजल रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डुअल कैब 4500 अश्व शक्ति वाले डब्ल्यूडीपी 4डी रेल इंजन को पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर डीजल शेड भेजा जाएगा। एके मित्तल सुबह 10 बजे डीजल रेल कारखाना के वर्कशॉप पहुंचे। रेल अधिकारियों से डीजल रेल इंजनों के निर्माण और इलेक्ट्रॉनिक इंजन के निर्माण की जानकारी ली। वर्कशॉप में उत्पादन के साथ गुणवत्ता को भी परखा और आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद डीरेका लोको असेम्बली शॉप में इंजन को झंडी दिखाकर लोकार्पित किया। डीरेका के मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुनीत शर्मा ने बताया कि इस रेल इंजन में कम ध्वनि के लिए इंसुलेशन मैटेरियल लगाया गया है। यह गर्मी और ध्वनि को अवशोषित करने के साथ अग्निरोधी, हल्के वजन, इलस्टोमर कम्पोजिट की विशेषताओं से युक्त है। तेल और ल्यूब्रिकेंट से भी इन्सुलेशन की सुरक्षा करता है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने जीएम वीपी पाठक समेत अन्य प्रमुख अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। नवनिर्मित अत्याधुनिक लोको पेंटशॉप का उद्धाटन किया। म्यांमार रेलवे को निर्यात होने वाले रेल इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव विष्णुदेव दुबे, टीके मुकेश, प्रदीप कुमार यादव, विनोद कुमार सिंह, नवीन कुमार सिन्हा समेत अन्य कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें