ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीगैस पाइप लाइन का मुआवजा न मिलने पर लेखपाल को बनाया बंधक

गैस पाइप लाइन का मुआवजा न मिलने पर लेखपाल को बनाया बंधक

गेल द्वारा घरेलू गैस के लिए बिछायी जा रही पाइप लाइन के लिये अधिकृत जमीन का उचित मुआवजा न मिलने व आबादी के बीच से पाइप लाइन बिछाये जाने से नाराज किसानों ने लेखपाल को ही बंधक बना लिया। घटना सोमवार की...

गैस पाइप लाइन का मुआवजा न मिलने पर लेखपाल को बनाया बंधक
Center,VaranasiMon, 29 May 2017 07:58 PM
ऐप पर पढ़ें

गेल द्वारा घरेलू गैस के लिए बिछायी जा रही पाइप लाइन के लिये अधिकृत जमीन का उचित मुआवजा न मिलने व आबादी के बीच से पाइप लाइन बिछाये जाने से नाराज किसानों ने लेखपाल को ही बंधक बना लिया। घटना सोमवार की दोपहर की है। बाद में एसडीएम के आश्वासन पर किसानों ने लेखपाल को मुक्त कर दिया। पिंडरा ब्लॉक के विभिन्न गांवों से होते हुए हल्दिया कोलकाता तक गैस पाइप लाइन बिछाई जानी है। लेकिन किसानों को अभी तक मांग के मुताबिक मुआवजा भी नहीं मिला है। उसी के विरोध में सोमवार को राजपुर गांव में किसानों की समस्या को सुनने पहुंचे लेखपाल राकेश को ही बंधक बना लिया। लेखपाल के बंधक बनाने की सूचना मिलने पर एसडीएम पिंडरा डॉ. एनएन यादव और नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद मंगलवार को किसानों को तहसील पर बुलाया। जिससे गेल के अधिकारियों संग उनके समस्या का समाधान निकाला जा सके। वहीं इस बाबत किसानों का कहना है कि जो पाइप लाइन बिछाई जा रही है। वह पांच गांवों की आबादी के बीच से भूमि उपजाऊ से होकर जा रही है। गेल के अधिकारी किसानों को सही सूचना न देकर गुमराह कर रहे हैं। सर्वे के समय किसानों को कोई सूचना नही दी गयी। इस दौरान किसान अजीत सिंह पटेल, सुरेद्र, बाबा जी, नगेद्र सिह, कैलास, शंभु, राजकुमार, राजेन्द्र, शान्ती, रेखा, सुनीता, पुष्पा, गुला देवी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें