ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीकाशी विश्वनाथ मंदिर: सात भवनों की हुई रजिस्ट्री, कालिका गली तक बनेगा नया रास्ता

काशी विश्वनाथ मंदिर: सात भवनों की हुई रजिस्ट्री, कालिका गली तक बनेगा नया रास्ता

काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण की दिशा में चल रहे प्रयासों को बड़ी उपलब्धि मिली। मंदिर परिक्षेत्र में रहने वाले सात भवन स्वामियों ने अपने भवनों की रजिस्ट्री मंदिर प्रबंधन के नाम कर दी है।...

काशी विश्वनाथ मंदिर: सात भवनों की हुई रजिस्ट्री, कालिका गली तक बनेगा नया रास्ता
Center,VaranasiMon, 22 May 2017 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण की दिशा में चल रहे प्रयासों को बड़ी उपलब्धि मिली। मंदिर परिक्षेत्र में रहने वाले सात भवन स्वामियों ने अपने भवनों की रजिस्ट्री मंदिर प्रबंधन के नाम कर दी है। सोमवार को रात नौ बजे तक चली रजिस्ट्री के बाद अब काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण की उम्मीद जगी है। जिन भवनों की रजिस्ट्री हुई है वे करीब 15 हजार स्क्वायर फीट में स्थित है। अधिकारियों की मानें तो मंदिर के मुख्यद्वार के सामने पुलिस चौकी के पीछे से सातों चौक व कालिका गली के बीच बने भवनों की रजिस्ट्री के बाद अब एक नया रास्ता श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण के लिए सात भवनों की खरीद के संबंध में मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसएन त्रिपाठी पिछले कई महीनों से लगे थे। कई चक्र की वार्ता के बाद भवन स्वामियों ने सहमति दी। सोमवार को संबंधित भवनों में रहने वाले 59 लोगों ने काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ट्रस्ट के नाम रजिस्ट्री की। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्र के मुताबिक भवनों की रजिस्ट्री डीएम सर्किल रेट के आधार पर की गई है। इसमें करीब ढाई करोड़ रुपये भवन स्वामियों को रजिस्ट्री के रूप में दिए गए हैं। जबकि इलाके में बाजार मूल्य संबंधित भवनों का करीब सात करोड़ रुपये आंका गया था। रजिस्ट्री के दौरान न्यास परिषद के पूर्व सदस्य उमाशंकर पोद्दार, भाजपा नेता गुलशन कपूर एवं आर्किटेक्ट आरसी जैन मौजूद थे। अमेरिका में बसे हुए लोगों ने किया सहयोग भवन स्वामियों में दो लोग ऐसे हैं जो अमेरिका में बस गए हैं। संपर्क के बाद संबंधित भवन स्वामी बाबा के नाम पर अपना भवन देने पर तत्काल सहमत हो गए। दोनों भवन स्वामियों ने अन्य भवन स्वामियों को प्रेरित किया और रजिस्ट्री के लिए पावर ऑफ अटार्नी भेजी। अब तक डेढ़ दर्जन भवनों की हुई है रजिस्ट्री काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण की दिशा में अब तक डेढ़ दर्जन भवनों की रजिस्ट्री करायी जा चुकी है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसएन त्रिपाठी का कहना है कि जल्द ही कुछ और भवन मंदिर के नाम होंगे। इससे न केवल मंदिर का विस्तार होगा बल्कि श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें