ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीहाईवे पर लूट करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

हाईवे पर लूट करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

फुलपुर पुलिस ने मंगलवार की रात करखियांव मोड़ से हाईवे पर चोरी व लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया जबकि इनके तीन साथी भाग निकले। लुटेरों के पास से जाइलो कार, गैस सिलेंडर, बैटरी,...

हाईवे पर लूट करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 19 Jul 2017 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

फुलपुर पुलिस ने मंगलवार की रात करखियांव मोड़ से हाईवे पर चोरी व लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया जबकि इनके तीन साथी भाग निकले। लुटेरों के पास से जाइलो कार, गैस सिलेंडर, बैटरी, तमंचा व 50 हजार रुपये नगद बरामद किया है। जाइलो पर सत्तापक्ष का झंडा लगा था। सीओ पिंडरा अभिनव यादव ने फूलपुर थाने में बदमाशों को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि रात में गश्त पर निकले एसओ अनिल सिंह रमईपुर मोड़ पर सड़क किनारे खड़ी जाइलो को देख उस ओर गए तो उसमें सवार कार लेकर भागने लगे। एसओ ने वायरलेस पर थाने को सूचना देकर जाइलो रोकने के लिए कहा। पहरे पर तैनात रविप्रकाश थाने के सामने बैरियर लगाकर खड़ा हो गया। जाइलो को सिपाही ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने उसे कुचलने का प्रयास किया और बदमाश बैरियर तोड़ते भाग निकले। इसके बाद पीछा कर रहे एसओ ने करखियांव के पास ओवरटेक कर जाइलो को रोक लिया। एक बदमाश ने तमंचे से फायर करने की कोशिश की लेकिन तब तक उसे दबोच लिया गया। मौके से चमांव (शिवपुर) के राजन सिंह, रतन सिंह, रवि गोंड व फूलपुर के मानापुर गांव के दीपक उर्फ दीपू पकड़े गये। बदमाशों ने बताया कि भागनेवालों में चमांव के भीम गोंड उर्फ पंकज, राजेश सिंह और मिर्जामुराद के मेहदीगंज का राजेश गुप्ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें