ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीशार्ट सर्किट से आग, रस्सी कारखाना जलकर खाक

शार्ट सर्किट से आग, रस्सी कारखाना जलकर खाक

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली स्थित प्लास्टिक कारखाने मंे आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। कारखाने में प्लास्टिक की रस्सी तैयार की जाती थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो घंटे के अथक...

शार्ट सर्किट से आग, रस्सी कारखाना जलकर खाक
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीSun, 25 Jun 2017 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली स्थित प्लास्टिक कारखाने मंे आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। कारखाने में प्लास्टिक की रस्सी तैयार की जाती थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मढ़ौली इलाके में चेतगंज थाना क्षेत्र के जगतगंज निवासी विकास जायसवाल की प्लास्टिक की रस्सी बनाने का कारखाना है। सुबह अचानक धुआं निकलते देख कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों ने मालिक को जानकारी दी। थोड़ी ही देर में आग लपटें निकलने लगी और विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहंी मिली। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाडि़यां पहुंची। आग से कारखाने में रखा लाखों का सामान एवं मशीनें जलकर खाक हो गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें