ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीगंगा में बढ़ाव : मणिकर्णिका घाट पर शवदाह स्थल बदला

गंगा में बढ़ाव : मणिकर्णिका घाट पर शवदाह स्थल बदला

गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी है। इसके चलते गुरुवार को मणिकर्णिका घाट पर शवदाह स्थल बदलना पड़ा। पानी जमा होने से कई घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है। वहीं, दशाश्वमेध और अहिल्याबाई घाटों पर लगी जेटी...

गंगा में बढ़ाव : मणिकर्णिका घाट पर शवदाह स्थल बदला
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीFri, 14 Jul 2017 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी है। इसके चलते गुरुवार को मणिकर्णिका घाट पर शवदाह स्थल बदलना पड़ा। पानी जमा होने से कई घाटों का आपसी संपर्क टूट गया है। वहीं, दशाश्वमेध और अहिल्याबाई घाटों पर लगी जेटी गंगा की तेज धार में बह चली। उन्हें खींचकर किनारे लाया गया। गंगा के जलस्तर में गुरुवार रात 8 बजे दो सेंमी प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि हो रही थी। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से गुरुवार को भी गंगा में तेज बढ़ाव जारी रहा। पिछले 24 घंटे में 80 सेमी जलस्तर बढ़ा है। गुरुवार सुबह जलस्तर में वृद्धि की दर चार सेंमी प्रति घंटे थी जबकि दोपहर बाद वह गति थोड़ी धीमी पड़ी। इलाहाबाद व फाफामऊ में पानी स्थिर होने के बाद उम्मीद है कि बनारस में भी उफान थमेगा। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश व आसपास इलाकों में भारी बारिश के चलते गंगा बढ़ाव पर हैं। कई घाटों का संपर्क टूट गया है। मणिकर्णिका घाट पर शवदाह अब ऊपर के प्लेटफार्म पर हो रहा है। नाविक विनोद निषाद ने बताया कि लगभग 40 घाटों का सम्पर्क टूटा गया है। घाटों पर घूमने पहुंचे लोगों को नावों की मदद लेनी पड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें