ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीडीआईओएस दफ्तर पर तालाबंदी, प्रदर्शन

डीआईओएस दफ्तर पर तालाबंदी, प्रदर्शन

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वित्तविहीन कॉलेज के शिक्षकों ने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इससे वहां कामकाज ठप रहा है। कर्मचारी बाहर बैठे रहे। अधिकारी आए ही नहीं। शिक्षक मानदेय का भुगतान बंद होने...

डीआईओएस दफ्तर पर तालाबंदी, प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 04 Jul 2017 05:49 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वित्तविहीन कॉलेज के शिक्षकों ने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इससे वहां कामकाज ठप रहा है। कर्मचारी बाहर बैठे रहे। अधिकारी आए ही नहीं। शिक्षक मानदेय का भुगतान बंद होने से नाराज थे। वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों का मानदेय सपा शासनकाल में स्वीकृत किया गया था। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्हें छह महीने की किस्त दी गई। नई सरकार के गठन के बाद भुगतान बंद हो गया। इस बीच गर्मी की छुट्टी भी हो गई। उनका आरोप है कि नई सरकार ने जानबूझ कर भुगतान बंद किया है। शिक्षकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि नई सरकार उनके मानदेय में वृद्धि करेगी लेकिन जो मिलता था उसे भी बंद कर दिया गया। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के आह्वान पर मंगलवार को पूर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम था। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने हुई शिक्षकों की सभा में एमएलसी उमेशचंद्र द्विवेदी ने कहा कि अगर सरकार भुगतान के लिए बजट में व्यवस्था नहीं करती है तो और बड़ा आंदोलन होगा। उनका कहना था कि 87 फीसदी छात्रों को पढ़ाने वाले 2.5 लाख वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है। धरना-प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश द्विवेदी,जयशंकर दुबे, अखिलेश सिंह, रितिका दुबे, सुनील मौर्य आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें