ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीचार घंटे के ओपन हार्ट सर्जरी से संवार दी दुनिया

चार घंटे के ओपन हार्ट सर्जरी से संवार दी दुनिया

बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल के कार्डियो वेस्कुलर ऐंड थोरेसिक सर्जरी विभाग ने ओपन हार्ट सर्जरी से 18 वर्षीय किशोर को नया जीवन दिया। उसे साइनस वालसालवा एवं सब पल्मोनिक वेन्ट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट...

चार घंटे के ओपन हार्ट सर्जरी से संवार दी दुनिया
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 19 Jul 2017 07:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल के कार्डियो वेस्कुलर ऐंड थोरेसिक सर्जरी विभाग ने ओपन हार्ट सर्जरी से 18 वर्षीय किशोर को नया जीवन दिया। उसे साइनस वालसालवा एवं सब पल्मोनिक वेन्ट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट नामक बीमारी थी। इसके कारण किशोर को श्वास फूलने और हृदय में दर्द की शिकायत थी। बुधवार को चार घंटे चले ऑपरेशन के बाद किशोर की हालत में सुधार हो गया। ऑपरेशन के दौरान हर्ट लंग मशीन के सहारे उसके हृदय को एक घंटे बंद रखा गया। साथ ही उसके शरीर को 28 डिग्री सेल्सियस के सामन्य तापमान पर रखा गया। किशोर बिहार के आरा का रहने वाला है। कार्डियक सर्जन डॉ. सिद्धार्थ लखोटिया की टीम ने चार दिन पूर्व किशोर को सीने में दर्द, बुखार और श्वास फूलने की शिकायत पर भर्ती किया गया। जांच के बाद पाया कि इसका आपरेशन करना अवश्यक है वह भी बगैर समय बिताये। इसका हृदय तेजी से काम करना बन्द कर रहा था। जल्द से जल्द इसके आपरेशन की योजना बनी। इसके बाद चार घंटा की ओपेन हार्ट सर्जरी की गई। हृदय के दोनों छिद्रों, मुख्य धमनी के छिद्र एवं वेन्ट्रिकल के बीच के छिद्र को डाकरॉन पैच की सहायता से बन्द किया गया। ऑपरेशन के दौरान महत्वपूर्ण अंगों को बचाने के लिए पूरे शरीर को 28 डिग्री सेल्सियस के सामान्य तापमान पर रखा गया। इस आपरेशन के दौरान कार्डियोपल्मोनरी तकनीकी का इस्तेमाल किया गया एवं हृदय को 60 मिनट तक बन्द रखा गया। एनिस्थिसिया प्रो. एसके माथुर की टीम मौजूद रही। ऑपरेशन में कार्डियोथोरैसिक सर्जरी, कार्डियक एनिस्थिसिया, नर्सिंग, परफ्यूशनिष्ठ एवं पैरामेडिकल के लगभग 20 विशेषज्ञ स्टाफ लगे थे। पहली बार इस अस्पताल में इस तरह का ऑपरेशन हुआ। हालांकि विभाग की ओर से पांच सौ से अधिक ओपेन हार्ट सर्जरी हुई हैं। मरीज की हालत में तेजी से सुधार है और अगले पांच दिनों में उसे छुट्टी भी दे दी जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें