ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीभारती बंधु के सूफी गायन से झूम उठीं छात्राएं

भारती बंधु के सूफी गायन से झूम उठीं छात्राएं

अग्रसेन कन्या पीजी कालेज के बुलानाला परिसर में बुधवार को भारती बंधुओं के सूफी गायन ने छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम स्पिक मैके के तहत आयोजित हुआ। पद्मश्री भारती बंधुओं ने यार बिन सब...

भारती बंधु के सूफी गायन से झूम उठीं छात्राएं
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीWed, 26 Jul 2017 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अग्रसेन कन्या पीजी कालेज के बुलानाला परिसर में बुधवार को भारती बंधुओं के सूफी गायन ने छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम स्पिक मैके के तहत आयोजित हुआ। पद्मश्री भारती बंधुओं ने यार बिन सब बेकार, मेरा यार मेरा यार, दमादम मस्त कलंदर और मेरा पिया घर आया ओ राम जी आदि गीतें गाकर छात्राओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके साथ तबले पर अनुभव भारती, मंजीरे पर गोपी भारती और गायकी में इरफान भारती एवं पारस भारती ने संगत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो अंदर की सफाई करे, वही सूफी है। उन्होंने यह भी कहा कि आज कल बजता कुछ है जबकि दिखाई कुछ और देता है। स्वागत प्राचार्य डॉ कुमकुम मालवीय, संचालन ऐश्वर्या सिंह और संयोजन विभा सिंह ने किया। महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने भारती बन्धुओं को अंगवस्त्रम एवं माल्यर्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्पिक मैके के यूसी सेठ, डा. शुभा सक्सेना, डॉ. दीपा अग्रवाल, डा. प्रतिमा त्रिपाठी एवं डा. सुनील मिश्रा, पवन सिंह सहित महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें