ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीमनचले के खौफ से छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, एडीजी को ट्वीट

मनचले के खौफ से छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, एडीजी को ट्वीट

स्कूल के रास्ते में छेड़खानी और फब्तियों से तंग 12वीं की छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद उसने घर से बाजार आना-जाना भी बंद कर दिया। गुरुवार को छात्रा ने एडीजी और यूपी पुलिस को ट्वीट कर मामले की...

मनचले के खौफ से छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, एडीजी को ट्वीट
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीThu, 20 Jul 2017 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

स्कूल के रास्ते में छेड़खानी और फब्तियों से तंग 12वीं की छात्रा ने पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद उसने घर से बाजार आना-जाना भी बंद कर दिया। गुरुवार को छात्रा ने एडीजी और यूपी पुलिस को ट्वीट कर मामले की शिकायत की। लंका थाने में आरोपित के खिलाफ रपट दर्ज कर ली गई है। एंटी रोमियो स्क्वायड और डायल 100 समेत महिला सुरक्षा के कई सूत्र फेल हो रहे हैं। लंका थाना क्षेत्र की रहने वाली 12वीं की छात्रा कई दिनों से पढ़ाई छोड़कर घर बैठी है। उसका आरोप है कि बृज इनक्लेव सुंदरपुर का रहने वाला एक युवक उसको परेशान करता है। स्कूल और कोचिंग आते-जाते समय अक्सर वह छेड़खानी करता है l विरोध करने पर उसने मारपीट भी की। छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परिवार को दी l परिवारवालों ने मनचले युवक को रास्ते में रोककर समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। उल्टे छात्रा के परिवारवालों को ही धमकी देकर चला गया l छात्रा का आरोप है कि वह अक्सर उसके घर के आसपास मंडराता है और मां-बाप को मरवाने की धमकी देता है। शोहदे के खौफ के चलते छात्रा और उसके परिवारवाले दहशत में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें