ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश वाराणसीबाइकों पर सवार होकर लखनऊ से बनारस पहुंची बेटियां

बाइकों पर सवार होकर लखनऊ से बनारस पहुंची बेटियां

वाराणसी कार्यालय संवाददाता बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश देने बाइकों पर सवार होकर लखनऊ से निकलीं बेटियां कई जिलों से होती हुई मंगलवार को बनारस पहुंचीं। चौकाघाट स्थित...

बाइकों पर सवार होकर लखनऊ से बनारस पहुंची बेटियां
हिन्दुस्तान टीम,वाराणसीTue, 27 Jun 2017 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी कार्यालय संवाददाता बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश देने बाइकों पर सवार होकर लखनऊ से निकलीं बेटियां कई जिलों से होती हुई मंगलवार को बनारस पहुंचीं। चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में महिला बाइक रैली का समापन हुआ। रैली की नेतृत्व कर रहीं अंतरराष्ट्रीय बाइकर पल्लवी फौजदार और उनकी 13 सदस्यीय टीम के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामगोपाल मोहले ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने बेटियों की सुरक्षा और उनके सम्मान के लिए अभियान चलाया है। महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। बेटियों का सम्मान देश को विकास के पथ पर आगे ले जाएगा। डीएम योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि आज महिलाएं देश और समाज के हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं। आरम्भ में राजकीय पाश्चात्यवर्ती देखरेख संगठन की बच्चियों व राजकीय बाल संरक्षण गृह (बालक) रामनगर के संवासियों ने गीतों के जरिए बेटी बचाओ का संदेश दिया। लखनऊ से आयी महिला बैंड ने गीतों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय के प्रतिनिधि प्रदीप अग्रहरि, लखनऊ के उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह, वित्त नियंत्रक महिला सम्मान कोष सरयू प्रसाद मिश्र, बाल संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह आदि मौजूद रहीं। जिला कार्यक्रम समन्वयक रंजना तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में नहीं शामिल हो सकीं रीता बहुगुणा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, 181 महिला हेल्पलाइन मोटर बाइकर रैली के समापन समारोह में समापन भाषण और प्रशस्ति पत्र वितरण महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के हाथों होना था। वह नहीं आईं। उनकी जगह मेयर रामगोपाल मोहले ने समापन भाषण दिया और बाइकर्स टीम को सम्मानित किया। पल्लवी फौजदार के नाम है विश्व रिकार्ड अंतरराष्ट्रीय बाइकर पल्लवी फौजदार हिमालय रेंज में 18 दिन तक लगातार बाइक चलाकर 3300 किमी दूरी तय करते हुए चाइना बार्डर तक पहुंचनेवाली पहली महिला हैं। यह विश्व रिकार्ड है। पल्लवी को मंच पर किनारे बैठाना खल गया वाराणसी। समारोह में मेयर, डीएम के बाद पल्लवी फौजदार को बीच में कुर्सी दी गयी थी। पल्लवी का स्वागत भी हुआ। कार्यक्रम के बीच में एक भाजपा पदाधिकारी के आने पर पल्लवी को हटाकर किनारे की कुर्सी पर बैठा दिया गया। वहां मौजूद लोगों को पल्लवी को किनारे बैठाना खला। लोगों की प्रतिक्रिया थी कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में महिलाओं के सम्मान की बात कही जा रही है। टीम लीडर को किनारे बैठाते समय आयोजकों को सोचना चाहिए था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें